
02 नग दवाई छिड़कने का मशीन किसान काफ्ट मशीन एंव रोले स्प्रे मशीन चोरी करने वाले आरोपियों को मगरलोड पुलिस ने किया गया गिरफ्तार
आरोपियों से 02 नग दवाई छिड़कने का मशीन किसान काफ्ट मशीन को एंव रोले स्प्रे किया गया जप्त
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही के दिये थे सख्त निर्देश
धमतरी | प्रार्थी बसंत राम साहू पिता भुवन राम साहू उम्र 48 वर्ष साकिन ग्राम – करेलीछोटी के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 18.09.2023 को करण साहू को मजदूरी में अपने एक नग पीला कलर के किसान काफ्ट मशीन से खेत में कीटनाशक दवाई छिड़कने के लिये ले गया था, पास में ही मनहरण साहू एक नग रोले स्प्रे इंजिन बंदन कलर से अपने खेत में तनेश्वर साहू से कृषि दवाई छिड़काव करवा रहा था, जिनके साथ में खिलावन साहू भी था, अपने-अपने खेत में दवाई छिड़कने के बाद मैं और मनहरण साहू दोनो दवाई छिड़कने की मशीन को मेरे खेत मेड़ में घने घास में छुपा कर रख दिये थे, जिसे तनेश्वर साहू, खिलावन साहू और करण साहू देखे थे, दिनांक 19.09.2023 के सुबह करीबन 08:30 बजे हम दोनो करण और तनेश्वर को लेकर पुनः दुसरे खेत में दवाई डालने के लिये गये तो देखे कि जहां पर मशीन रखे थे,वहां पर मशीन नही था, कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था कि रिपोर्ट पर अप०क० 214 / 23 धारा 379,34 भादवि० का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।
जिस पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर के त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद कृष्ण कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी मगरलोड उनि०चंद्रकांत साहू द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए |
विवेचना दौरान प्रार्थी एंव गवाहो का कथन लेखबद्ध, कर आरोपी के पतासाजी एवं पूछताछ के दौरान पता चला कि दिनांक 25.09.23 को गांव के लक्ष्मण साहू व बलराम साहू द्वारा बताया कि करण साहू, खिलावन साहू और तनेश्वर साहू को दिनांक 18.09.2023 के शाम करीबन 05:00 बजे खेत तरफ जाते देखें हैं, संदेह के आधार पर कड़ाई से पूछताछ किया गया जिसपर दोनों ने मशीन को करण साहू, खिलावन साहू, तनेश्वर साहू ही चोरी कर ले जाना स्वीकार किया।
एवं आरोपियों से समक्ष गवाहों के 02 नग दवाई छिड़कने का मशीन किसान काफ्ट मशीन को एंव रोले स्प्रे इंजिन बंदन कलर को आरोपीयों से बरामद कर जप्त करआरोपियो करण साहू पिता नंदकुमार साहू उम्र 28 वर्ष, तनेश्वर साहू पिता स्व० कन्हैया साहू उम्र 33 वर्ष, एंव खिलावन साहू पिता परसादी राम साहू उम्र 36 वर्ष साकिन ग्राम करेलीछोटी थाना मगरलोड के कृत्य अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
नाम आरोपीगण- 1. करण साहू पिता नंदकुमार साहू उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम करेलीछोटी थाना मगरलोड जिला धमतरी (छ०ग०)
2. तनेश्वर साहू पिता स्व० कन्हैया साहू उम्र 33 वर्ष साकिन ग्राम करेलीछोटी थाना मगरलोड जिला धमतरी (छ०ग०)
3. खिलावन साहू पिता परसादी राम साहू उम्र 36 वर्ष साकिन ग्राम करेलीछोटी थाना मगरलोड जिला धमतरी (छ०ग०)
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मगरलोड उनि०चंद्रकांत साहू, सउनि०अजय बनारसी, प्रआर०जैतराम जोगी,आर०गोपाल चंद्राकर का विशेष योगदान रहा।