
महालक्ष्मी बिजनेस पार्क महालक्ष्मी मीडिया हाऊस के तत्वाधान में कवि सम्मेलन का आयोजन
धमतरी | राधाकृष्ण भवन महालक्ष्मी ग्रीन्स विवेकानंद नगर में होली महा महोत्सव एवं कवि सम्मेलन का आयोजन महालक्ष्मी बिजनेस पार्क महालक्ष्मी मीडिया हाऊस के तत्वाधान में 18 मार्च शुक्रवार को रात्रि 9 बजे किया जा रहा है आयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि राधा-कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली जाएगी. वही कवि सम्मेलन में अन्तर्राष्ट्रीय कवि डा. अनामिका अंबर जैन के साथ आलोक शर्मा भिलाई, पदम लोचन शर्मा राजनादगांव, अर्चना अर्चन जबलपुर, निशा तिवारी भिलाई, गजराज मंहत भिलाई, कृष्णा भारती बेमेतरा, दीप शर्मा धमतरी, रंजीत छाबड़ा धमतरी शिरकत करेगें. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. प्रभात गुप्ता ,अध्यक्षता प्रदीप भाई मिरानी ,अति विशिष्ट अतिथि श्याम अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि बजरंग अग्रवाल, सीए सुनील दुग्गड़, डा. रोशन उपाध्याय, डा. राजेश मित्तल, डा. मनमोहन वैष्णव तथा डा. जेएल देवांगन होगें. वहीं इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार सुरजीत नवदीप, समाजसेवी विनोद जैन, विपिन भाई पटेल, मदन मोहन खण्डेलवाल, जानकी प्रसाद शर्मा, श्रीमती डा. सरिता दोशी तथा पीव्ही पराढ़कर का सम्मान किया जाएगा।