होली का उत्साह, स्वदेशी वस्तु के साथ मनाने का भाजपाई पार्षदों ने किया आह्वान

176

होलिका दहन गौकाष्ठ से करते हुवे प्राकृतिक रंगों से खेले होली-विजय मोटवानी
ग्रामीण परिवेश तथा सभ्यता से कंडे से उपयोग का ले मार्गदर्शन – महेंद्र पंडित
धमतरी | हिंदू धर्म में होली के पर्व को पूरे उमंग व उत्साह से मनाया जाता है जिसे कायम रखते हुए परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवं पार्षद विजय मोटवानी ने आम जनमानस विशेषकर युवाओं से आह्वान किया है कि होलिका दहन के लिए लकड़ी की जगह गोबर के कंडे का इस्तेमाल करें इससे पेड़ों की कटाई से मुक्ति तो मिलेगी ही साथ ही निकलने वाला धुआं वायुमंडल को शुद्ध व पवित्र कर देती है हमारे शास्त्रों में कंडे को शुद्धता का प्रतीक माना जाता है वही  मोटवानी ने आगे कहा है कि केमिकल युक्त रंगों का भी इस्तेमाल ना करें कहीं न कहीं वह शरीर के लिए घातक होता है इसलिए प्राकृतिक रूप से महिला स्व सहायता समूह द्वारा बनाया जा रहा रंग स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वयं के लिए भी लाभकारी है तथा दूसरों को भी सुरक्षित रखने के लिए सहायक होगा और यही हमारे पर्व की सार्थकता भी है। वही झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक महेंद्र पंडित ने कहा है कि ग्रामीण परिवेश माता तथा करने का उपयोग पूजा किए जाने हेतु लोगों के आस्था का केंद्र बिंदु है उससे शहरी सभ्यता के लोग मार्गदर्शन देते हुए अपनी धार्मिक वह मान्यता गत दिनचर्या में इसका उपयोग करेंl


वहीं दूसरी और नगर निगम के सभी पार्षद गणों ने नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा के नेतृत्व में यह निर्णय लिया है कि सभी अपने अपने वालों में स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए निवेदन करेंगे तथा उन्हें जागरूक करेंगे कि अन्य देशों की बनी हुई पिचकारी गुलाल तथा अन्य सामानों का प्रयोग न करें बल्कि देश में निर्मित होने वाले प्रत्येक सामानों को अपने दिनचर्या में उपयोग में लाते हुए राष्ट्र के प्रति समर्पण के भाव का प्रदर्शन करें।

पार्षद गणों में पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ पार्षद धनीराम सोनकर, बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम  प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे विजय मोटवानी अज्जू   देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , हेमंत बंजारे ,प्राची सोनी ,सरिता आसाई श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा, ,रितेश नेताम,पार्षद गण शामिल हुए।