होटल लाज एवं ढाबा संचालको की बैठक लेकर पहचान पत्र का विधिवत रिकॉर्ड रखने के दिए निर्देश

12

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा लॉज,होटल, ढाबा संचालकों के साथ डीएसपी.एवं एसडीएम,थाना प्रभारी की उपस्थिति में ली गई बैठक,लॉज,होटल संचालकों को आगंतुकों के पहचान पत्र का विधिवत रिकॉर्ड रखे जाने के दिये निर्देश,नशापान एवं अनैतिक गतिविधियों के विरुद्ध दिये गए सख्त निर्देश

धमतरी । पुलिस अधीक्षक  सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी मणिशंकर चन्द्रा द्वारा डीएसपी. एवं एसडीएम धमतरी एवं थाना प्रभारी धमतरी की उपस्थिति में होटल, लॉज, ढाबा संचालकों की बैठक ली गई। कोई बाहरी आपराधिक व्यक्ति शहर के किसी भी होटल, लॉज में आश्रय लेकर आपराधिक घटना कर कानून व्यवस्था को प्रभावित कर सकता है।इस संबंध में धमतरी शहर के अंतर्गत स्थित होटल, ढाबा,लॉज संचालकों द्वारा आगंतुकों, ठहरने वाले व्यक्तियों से उनकी पहचान पत्र प्राप्त कर विधिवत अनिवार्य रूप से रिकॉर्ड रखा जाये संचालकों को निर्देश दिये गये हैं।धमतरी जिले में स्थित सभी थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित होटल, ढाबा, लॉज, धर्मशाला आदि में सी.सी.टी.व्ही. कैमरे लगे होना अनिवार्य है।जिला धमतरी क्षेत्रांतर्गत स्थित होटल, ढाबा, लॉज, धर्मशाला आदि के संचालकों द्वारा उनके परिसर में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकार्ड प्रतिदिन संबंधित थाना प्रभारी को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।उक्त निर्देशों के पालन नही करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चन्द्रा,उप पुलिस अधीक्षक सुश्री मीना साहू,एसडीएम धमतरी, थाना प्रभारी धमतरी,होटल, ढाबा,लॉज के संचालक अधिक संख्या में उपस्थित थे।