हॉस्टल के वॉशरूम में मिला युवती का शव

173

रायपुर । राजधानी के नया रायपुर स्थित हिदायतुल्लाह लॉ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में एक छात्रा का शव मिला है। छात्रा का शव हॉस्टल के वाशरूम में मिला है। राखी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार शाम हिदायतुल्लाह लॉ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के वाशरूम में वहां पढ़ने वाली एक छात्रा की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। मामले की जानकारी मिलते ही यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है तथा छात्रा के परिजनों की सूचना भिजवा दी। मृतका का नाम उर्वी भारद्वाज बताया जा रहा है जो मूलत: बिहार की रहने वाली थी तथा यहां लॉ यूनिवर्सिटी में 5 वें सेमेस्टर की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि जाता है छात्रा के शव के पास कीटनाशक दवाई का डिब्बा मिला है जिससे प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल राखी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।