
कुरमातराई में हुआ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन उडेंना की टीम रही अव्वल, विधायक रही उपस्थित
धमतरी | ग्राम कुरमातराई में ग्रामीण युवा संगठन के तत्वाधान में समस्त ग्रामवासी के सहयोग से दो दिवसीय डे नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत 42 से अधिक टीमों ने कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेते हुए कड़ी प्रतिद्वंदिता के बीच खिलाड़ियों ने अपना हुनर दिखाया। दो दिवसीय कबड्डी के आयोजन में विशेष आकर्षण के रूप में झारखंड राजय के कबड्डी दल का आगमन हुआ जो इस खेल को और भी आकर्षित किया। द्वितीय दिवस के अवसर में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल हुए। विधायक ने सर्वप्रथम बजरंगबली की पूजा अर्चना करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन बढ़ाया और कबड्डी मैच के मैदान में खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए उत्साहवर्धन कर हौसला बढ़ाया। युवा संगठन समिति के द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। विधायक रंजना साहू ने कहा कि खेल कौशल को बढ़ाने के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय है, क्योंकि हमारी प्रतिभा ही हमें समाज में एक अलग स्थान देती है इसलिए जितना हो सके उसमें कार्य करें जिससे उस कार्य में पारंगत होकर अपना सर्वश्रेष्ठ दें जिससे नाम रोशन हो।
कबड्डी का खेल पारंपरिक और मिट्टी से जुड़ा खेल है किंतु आधुनिक एवं सुविधाओं के दृष्टिकोण से अब कबड्डी का खेल मेट में खेला जाता है। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि हुनरमंद खिलाड़ी कबड्डी के मैदान में अपनी प्रतिभा से अपनी टीम का जीत सुनिश्चित करता है। जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू ने सफल आयोजन के लिए समिति को बधाई दिए एवं कहा कि कबड्डी का खेल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक खेल है और हमारे जीवन में खेल का होना अति आवश्यक है और खुशी तब महसूस होती है जब कोई खेल मिट्टी से जुड़ा हो और वह खेल कबड्डी हो। कुरमातराई में आयोजित कबड्डी खेल में सभी टीमों को पछाड़ते हुए कबड्डी दल उडे़ना की टीम ने अपने चिर प्रतिद्वंदी सौराबांधा को पराजित करते हुए प्रथम स्थान अर्जित किए और सौरव बांधा टीम को द्वितीय स्थान से संतोष करना पड़ा। तृतीय स्थान में कबड्डी दल कुरमातराई एवं चतुर्थ स्थान कातलबोड़ की टीम रही। दो दिवस तक चले कबड्डी के आयोजन में एंपायर एवं मैच रैफरी के लिए शैलेश साहू, घनश्याम यादव, राकेश साहू, भूपेश साहू, रीतू साहू ने अपना अहम योगदान दिए। दर्शकों को रिझाने के लिए निरंतर कॉमेंट्री का कार्य समिति के सदस्य सतीश साहू हेमंत साहू एवं कोमेश्वर साहू ने किया। इस अवसर पर कबड्डी के खेल में मुख्य रूप से सरपंच पवन साहू, भीषम साहू, मगन साहू, सुरेश साहू, शेष नारायण साहू, गैदलाल साहू, द्वारका साहू, मीशकुमार, धनेंद्र साहू, राजेश साहू, समिति के अध्यक्ष छत्रपाल साहू, उपाध्यक्ष सिद्धार्थ साहू, कोषाध्यक्ष उमा शंकर साहू, सचिव जितेंद्र साहू, नोमेश्वर साहू, लाकेश साहू, कोमल यादव, खिलेंद्र विश्वकर्मा, अमन साहू, सत्यनारायण साहू, शेष नारायण, मुरली साहू, टोमेश साहू, प्रेमलाल साहू, दादू ध्रुव, पारसमणी साहू, टेमसिंग साहू, सुनील साहू, कुंदन साहू, डोमेश साहू, गोपीचंद, वेदप्रकाश, प्रशांत कुमार, मनीष कुमार, मेघराज साहू, नूकेश कुमार, धनसिंग साहू, विनोद कुमार, दुपेश कुमार, खिलेश ध्रुव, ओंकार साहू, रूपेश कुमार सहित सभी सदस्य गण बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं आसपास के दर्शक दीर्घा देर रात्रि तक कबड्डी का आनंद लेने उपस्थित रहे।