हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड प्रदाय सहित उत्कृष्ट सेवा हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ता हुए सम्मानित

82

जिला अस्पताल में आयुष्मान भवः अभियान का हुआ शुभारंभ

निक्षय मित्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित

धमतरी l केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और हर गांव में महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के लिए आयुष्मान भवः अभियान की योजना तैयार की गई है। आयुष्मान भवः 3 घटकों वाला एक व्यापक अभियान है, आपके द्वार-आयुष्मान अभियान 3.0 अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु छूटे हुए हितग्राहियो का आयुष्मान कार्ड बनाकर दिया जायेगा। इस दिशा में समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो तथा हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जायेगा और 2 अक्टूबर को ग्राम व वार्ड में सभा का आयोजन कर स्वास्थ्य सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी जाएगी। ज्ञात हो कि आयुष्मान भवः कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा आज वर्चुअल शुभारम्भ किया गया। वहीं राज्य एवं जिला स्तर पर उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी कर शुभारम्भ किया गया।


जिले में आयुष्मान भवः अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला अस्पताल धमतरी में संपन्न हुआ। शुभारम्भ कार्यक्रम में सर्वप्रथम महामहिम राष्ट्रपति के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया। इसके बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक सिहावा डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, विधायक धमतरी श्रीमती रंजना साहू, महापौर नगरनिगम धमतरी श्री विजय देवांगन उपस्थित थे। उद्बोधन के बाद क्षय रोग निवारण की दिशा में सक्रिय सहभागिता निभाने वाले निक्षय मित्रों सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव, धमतरी विधायक श्रीमती रंजना साहू, नगरनिगम महापौर श्री विजय देवांगन, सीएमएचओ डॉ.एस.के.मण्डल, डीपीएम डॉ.प्रिया कंवर, डीडीएम सुश्री अर्चना देवांगन सहित अन्य को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही श्रीमती कुन्ती सिन्हा, श्रीमती निर्मला सिन्हा, श्रीमती हेमलता, श्रीमती लक्ष्मी, कुमारी शर्मा, कुसुम बाई और उर्मिला बाई को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। इसी तरह अस्पताल में अच्छे कार्य के लिए योजना के तहत कुरूद ब्लॉक के ग्रामीण पीएचसी कचना के आरएमए श्री सुरेन्द्र साहू को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.मण्डल, सहित स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।