Home खेल हार व जीत खेल का अभिन्न हिस्सा, खिलाड़ी खेल भावना का...

हार व जीत खेल का अभिन्न हिस्सा, खिलाड़ी खेल भावना का परिचय दें : एएसपी मनीषा ठाकुर

धमतरी| मॉर्निंग क्रिकेट क्लब धमतरी द्वारा रात्रिकालिन टेनिस बॉल सुपर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पीजी कॉलेज स्टेडियम में किया जा रहा है जिसमे शहर के 15 वार्डो सहित 5 कॉरपोरेट टीम को प्रतियोगिता में स्थान दिया गया है। इन 20 टीमों को 4 अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है जहाँ रोज खेल प्रेमियों को काटे की टक्कर देखने को मिल रही है। आयोजन समिति के सदस्यों के निवेदन पर एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर भी इस प्रतियोगिता का लुफ्त उठाने आयोजन स्थल पर पहुँची जहां पर उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई  करते हुए  कहा कि यह शहर के लिए गौरव की बात है कि इतना अच्छा आयोजन मॉर्निंग क्रिकेट क्लब द्वारा किया जा रहा है ।

खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए। हार व जीत खेलों का अभिन्न हिस्सा है। जीत से खिलाड़ियों को अति उत्साहित तथा हार से निराश नहीं होना चाहिए। वहीं आयोजन समिति को भी सभी टीमों को उचित व्यवहार के साथ खिलाना चाहिए जिससे आपसी प्रेमभाव बना रहे। खेलों से न केवल शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि युवाओं के भविष्य बनाने का भी सशक्त माध्यम है। खेल से प्रेम, भाईचारे की भावना पैदा होने के साथ-साथ साहस, धैर्य, अनुशासन, आत्मबोध, आत्म नियंत्रण आदि गुणों का भी विकास होता है। हर युवा को अपनी इच्छा अनुसार किसी न किसी खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए। इस मौके पर सूबेदार रेवती वर्मा धमतरी जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी अजय बाबर, शरद रणसिंह, सतीशचंद्र त्रिपाठी, राकेश दीवान, सकुश गुप्ता, इस्माइल सिद्धिकी ,वकार उस्मान, संकेत गुप्ता, शुभास चंद्रकार उपस्थित थे|

error: Content is protected !!
Exit mobile version