हाथियों के दल ने मोहेरा में किसानों की फसल रौंदी, ग्रामीणों में दहशत

564

मगरलोड। गरियाबंद जिले को पारकर 21 हाथियों का दल अभी मगरलोड ब्लाक में अपना डेरा जमाये हुए है | इससे ग्रामीणों में दहशत का आलम है | अब हाथियों ने किसानों को  नुकसान पहुँचाना शुरू कर दिया है | हाथियों ने  किसानों की 6 एकड़ फसल को रौंद दिया है | प्रभावित किसानों ने शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग है | इधर वन विभाग ने गावों  में मुनादी करा दी है कि वे जंगलो में अकेले में ना जाए | हाथियो को ना छेड़े | आक्रामक होने पर हाथी हमला कर सकते है |

उल्लेखनीय है कि 21 हाथियों का दल रविवार की रात गरियाबंद जिला पारकर मगरलोड ब्लाक के मोहेरा गांव में प्रवेश किया था। मोहेरा में हाथियों के झुंड ने खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुचाते हुये मड़वापथरा खड़मा के जंगल मे डेरा जमाए है। ग्राम मोहेरा के किसान नरोत्तम गोड़ ,अमृत गोड़, रामस्वरूप गोड़, महेश्वर गोड़, महेश गोड़, तुलश हल्बा, विद्याभूषण हल्बा, भूखऊ राम कमार , कोमल राम हल्बा, पंचराम गोड़, नागेश्वरी गोस्वामी, तीजूराम निषाद,अगस्त राम प्रजापति, बुद्धतींन हल्बा, डिगेश्वर साहू समेत 15 किसानों के लगभग 6 एकड़ फसलों को हाथियों के झुंड ने नुकसान पंहुचाया है। किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ।