हाईटेक कैमरा चेक करेगा आपके वाहन का परमिट-फिटनेस, नहीं होने पर सीधे चालान

103

रायपुर। राजधानी की सड़कों के साथ ही नेशनल हाईवे पर अब बिना फिटनेस और परमिट के चलने वाली गाडिय़ों का पता चुटकियों में चल जाएगा। बिना परमिट या फिटनेस सर्टिफिकेट के वाहन चलाने वाले मालिकों पर सीधे जुर्माना किया जाएगा।

राजधानी की सुरक्षा व यातायात सुविधा के लिए चौक-चौराहों में लगे  हाईटेक सुविधाओं वाले इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम कैमरे की तर्ज पर अब नेशनल हाईवे पर भी कैमरा स्टांल करने की तैयारी है। बताया जाता है कि कैमरा लगाते समय इनमें ऐसा साफ्टवेयर अपलोड किया जा रहा है जो गाड़ी का नंबर स्कैन करके यह पता लगा लेगा संबंधित वाहन का इंश्योरेंस, परमिट, फिटनेस ओके है अथवा नहीं। इसके अलावा संबंधित वाहन का टैक्स क्लीयर है अथवा नहीं। इसके बाद इसकी सूचना कंट्रोल रूम तक पहुंचेगी और फिर संबंधित वाहन मालिक को सीधे चालान भेजा जाएगा। बताया जाता है कि यह कैमरा शहरी क्षेत्रों में लगे सुरक्षा कैमरों से कई ज्यादा पॉवरफूल और एडवांस तकनीक का है। एनएच में लगने वाले ये सारे कैमरे सीधे आरटीओ साइट के कंट्रोल रूम से लिंक रहेगा। आरटीओ में बैठे कर्मचारी स्कैन होने वाले गाडिय़ों के संबंध में पूरी जानकारी तत्काल देख सकेंगे ।