हाइवे पेट्रोलिंग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर चालको को दिया गया समझाईश

167

सड़क सुरक्षा को लेकर दृढ़ संकल्पित यातायात पुलिस द्वारा ओव्हरस्पीड से चलने वाले वाहनों के गति नियंत्रण हेतु चलाया जा रहा है अभियान

धमतरी | प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा एवं रक्षित निरीक्षक / यातायात प्रभारी के देव राजू के द्वारा निर्देशों का पालन करते हुए वाहनों के गति पर नियंत्रण लाने के लिए एवं ओव्हरस्पीड से चलने वाले वाहनों, राष्ट्रीय राजमार्ग 30 , राजकीय राजमार्ग 23 , व अन्य मार्ग धमतरी भखारा में संचालित हाईवे पेट्रोलिंग के माध्यम से बस , ट्रक , मेटाडोर व अन्य मालवाहकों को रोक कर ओव्हरस्पीड में वाहन नही चलाने सावधानीपूर्वक ओव्हरटेक करने समझाईश दिया जा रहा है , साथ ही मोटरसायकल में तीन सवारी नही बैठने , बिना हेलमेट वाहन नही चलाने भी समझाईश दिया जा रहा है ।

ओव्हरस्पीड से हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के उद्देश्य से दुर्घटनाजन्य स्थल का चिन्हांकन कर वाहनों के गति नियंत्रण हेतु रोड स्टापर लगाया गया है । यातायात पुलिस सभी गणमान्य नागरिकों से अपील करती है की मार्ग में चलने के दौरान चौराहा , तिराहा या रोड कास करने के समय अपने दांये- बॉये देखने के बाद ही रोड कास करें , वाहन चालकों से अपील करती है की भीड़भाड़ ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से गुजरने के दौरान अपनी वाहन की गति धीमा रखें साथ ही हार्न का प्रयोग मोड़ व बस्ती , आवासीय , दुकानी क्षेत्र में करते हुए ही चलें , जिससे रोड कास करने वाले पहले से ही सचेत हो सके जिससे अचानक होने वाले सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके । यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें।