हर साल समाजजन सावन और नवरात्र महोत्सव में करते है सामूहिक धार्मिक यात्रा

5

3 बसों में सवार होकर धीवर समाज के 200 लोग गए श्री कोटेश्वर, भूतेश्वर और योगेश्वर महादेव का दर्शन करने,  महापौर रामू रोहरा और धीवर समाज अध्यक्ष नर्मदा जगबेड़हा ने भगवा ध्वज दिखाकर किया तीर्थयात्रियों को रवाना,  हर साल समाजजन सावन और नवरात्र महोत्सव में करते है सामूहिक धार्मिक यात्रा

धमतरी । धीवर समाज में सावन महोत्सव की धूम है। शीतला मंदिर में सावन महोत्सव धूमधाम से मनाने के बाद बुधवार को धीवर समाज की ओर से धार्मिक यात्रा कराई गई। बता दे कि समाज की ओर से हर साल सावन और नवरात्र महोत्सव में धार्मिक यात्रा कराई जाती है जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रमुख तीर्थस्थलों में जाकर दर्शन पूजन किया जाता है। दानीटोला स्थित मां शीतला मंदिर परिसर में विशेष पूजा अर्चना करने के बाद समाज के करीब 200 से ज्यादा लोग 3 बसों में सवार होकर धार्मिक यात्रा में रवाना हुए । सबसे पहले नगरी वनांचल के कोटेश्वर महादेव धाम डोंगरडुला का दर्शन करेंगे । इसके बाद गरियाबंद के भूतेश्वर महादेव धाम पहुंचकर दर्शन पूजन कर धीवर समाज की सुख समृद्धि की कामना करेंगे । धार्मिक यात्रा के तीसरे पड़ाव में उड़ीसा के नुआपाडा जिला स्थित योगेश्वर महादेव धाम पतोरा डैम जाएंगे, जहां पर धीवर समाज धमतरी परगना की ओर से भगवान योगेश्वर महादेव की विशेष आराधना की जाएगी एवं समाजजनों की सुख समृद्धि, स्वस्थ जीवन और निरोगी काया के लिए मनोकामना कर सामूहिक पूजा अर्चना करेंगे। सुबह 10 बजे तीर्थयात्रियों को धमतरी नगर निगम के प्रथम नागरिक रामू रोहरा ने भगवा ध्वज दिखाकर यात्रा को रवाना किया। उन्होंने कहा कि धीवर समाज की सामूहिक रूप से धार्मिक यात्रा की पहल बहुत ही सराहनीय पहल है। इससे समाजजनों में आपस में एक- दूसरे के साथ मेलजोल बढ़ता है और आपसी भाईचारा बढ़ती है । ऐसे ही धीवर समाज के लोग आपस में मिलजुल कर सामाजिक उत्थान की दिशा में अपना योगदान देते रहे। आज धीवर समाज से अन्य समाज को प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस अवसर पर धीवर समाज के महासंरक्षक परमेश्वर फ़ुटान, अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, होरीलाल मत्स्यपाल, सोहनलाल धीवर ,सोनूराम नाग, दुर्गेश रिगरी, शैलेंद्र नाग, यशवंत कौशल्या, फिरोज हिरवानी, चेतन धर्मगुडी, तीरथ राज फूटान, धृति हिरवानी, मीना बैग नाग ,कमलेश्वरी निषाद, करण हिरवानी, लेखराम नाग, गणेश नाग, राजू ओझा, विनोद ओझा, गजेश कोसरिया, नगर निगम के एमआईसी मेंबर अखिलेश सोनकर, पार्षद कुलेश सोनी, पिंटू यादव समेत बड़ी संख्या में धीवर समाज के लोग शामिल थे।