हरेली तिहार पर “मियावाकी” वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

3

नगर निगम धमतरी ने दिया पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश

धमतरी। छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपरा और प्रकृति-प्रेम के प्रतीक हरेली तिहार के पावन अवसर पर नगर निगम धमतरी द्वारा लायंस क्लब के सहयोग से “मियावाकी” वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल पर्व की सांस्कृतिक महत्ता को उजागर करना था, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जनजागरूकता फैलाना भी था। इस विशेष आयोजन में महापौर श्री रामू रोहरा, आयुक्त श्रीमती प्रिया गोयल, सभापति श्रीमती कौशिल्या देवांगन, उपायुक्त श्री पी.सी. सार्वा, एम.आई.सी. सदस्यगण एवं पार्षदगण सहित नगर निगम के अनेक अधिकारी और कर्मचारी, लायंस क्लब के सदस्य गण उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर महापौर श्री रामू रोहरा ने कहा कि, “हरेली तिहार छत्तीसगढ़ की ग्रामीण संस्कृति से जुड़ा पर्व है, जो प्रकृति, कृषि और पर्यावरण से हमारे जुड़ाव को दर्शाता है। वृक्षारोपण हमारे भविष्य की जिम्मेदारी है और आज का हर पौधा आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली और स्वच्छता की सौगात है।” आयुक्त श्रीमती प्रिया गोयल ने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा, “प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसे संरक्षित करने का संकल्प ले। इससे न केवल पर्यावरण संतुलन बना रहेगा बल्कि शुद्ध वायु और हरित परिवेश भी सुनिश्चित होगा।” कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के सोरिद डिपोपारा मॉडल स्कूल के पास पौधे लगाए गए। इन पौधों की नियमित देखरेख के लिए स्थानीय नागरिकों को भी इन पौधों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। नगर निगम धमतरी द्वारा इस अभियान के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि पर्यावरण की रक्षा केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि निरंतरता की मांग करता है। आइए हम सभी मिलकर प्रकृति से अपना नाता मज़बूत करें और एक स्वच्छ, हरा-भरा धमतरी बनाने में सहयोग दें।