हरीश कुमार मत्स्यपाल सहायक प्रोग्रामर को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत होने से धीवर समाज गौरवान्वित

113

हरीश कुमार मत्स्यपाल सहायक प्रोग्रामर को प्रदेश में सर्वप्रथम समिति लेखा मिलान कार्य पूर्ण करने हेतु स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत होने से धीवर समाज गौरवान्वित

धमतरी। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित मुख्यालय नया रायपुर के अंतर्गत जिला विपणन अधिकारी, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित धमतरी में सहायक प्रोग्रामर पद पर कार्यरत हरीश कुमार मत्स्यपाल को उनके उत्कृष्ट कार्य संपादन हेतु स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान पुरस्कृत किया गया।

छत्तीसगढ़ शासन की सबसे महत्वपूर्ण योजना धान उपार्जन कार्य हेतु जिले के 74 समितियों के 98 उपार्जन केदो से समन्वय कर संपूर्ण धान का निराकरण कस्टम मिलिंग के माध्यम से करने में सराहनीय कार्य किया गया एवं पूरे प्रदेश में सर्वप्रथम समिति लिखा मिलान का कार्य पूर्ण कर उत्कृष्ट कार्य करते हुए धमतरी जिले का नाम प्रदेश में रोशन किया ।

 

धीवर समाज के संरक्षक होरीलाल मत्स्यपाल के सुपुत्र एवं डॉक्टर ओमप्रकाश मत्स्यपाल के छोटे भाई हरीश मत्स्यपाल सामाजिक गतिविधियों में हमेशा सक्रिय योगदान देते हैं । महासंरक्षक परमेश्वर फूटान,अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद जगबेड़हा, दिलीप कुमार नाग ने कहा कि हरीश मत्स्यपाल धीवर समाज आईटी टीम के सचिव हैं तथा सामाजिक गतिविधियों में हमेशा योगदान देते हैं । उनकी इस उपलब्धि पर धीवर समाज के हेमंत मत्स्यपाल, खिलावन रिगरी, सचिव सोहन धीवर, कोषाध्यक्ष सोनू नाग, दिलीप धर्मगुड़ी, कृष्णा हिरवानी,शैलेंद्र नाग,विष्णु प्रसाद निषाद होमशंकर हिरवानी, अशोक सपहा, तीरथ फूटान, राजकुमार फूटान, अजय मीनपाल, यशवंत कोसरिया, तेज प्रकाश रिगरी, गणेश कोसरिया, दुर्गेश रिगरी, केशव सपहा, बलराम हिरवानी, पवन हिरवानी, देव फूटान,बीरु हिरवानी महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष संध्या हिरवानी,संरक्षक सावित्री सपहा, अध्यक्ष आशा धीवर, मीना बैगा नाग, धृति हिरवानी, सीमा सपहा, शीला धीवर, सहित समस्त समाजजनों ने कोटि कोटि बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया ।