
महापौर रामू रोहरा ने किया उद्घाटन – “योग मन, शरीर और आत्मा को संतुलित करने की भारतीय कला है”
धमतरी । 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल परिसर में आयुष संचालनालय द्वारा आयोजित नि:शुल्क पंचदिवसीय योग शिविर का शुभारंभ सोमवार को “हरित योग” थीम पर हुआ। इस अवसर पर प्रतिभागियों को एक-एक पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया – तन, मन और प्रकृति तीनों की आरोग्यता को जोड़ने का यह अभिनव प्रयास सराहनीय रहा। इस प्रेरणास्पद शिविर का शुभारंभ नगर निगम धमतरी के महापौर श्री रामू रोहरा ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा – “योग कोई साधारण व्यायाम नहीं, यह भारत की आत्मा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वैश्विक प्रयासों से आज योग ने अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई है। यह सदियों पुरानी विधा आज के तनावपूर्ण जीवन में भी शांति, संतुलन और अनुशासन का सबसे सरल मार्ग है। योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि हमारे विचारों और भावनाओं को भी शुद्ध करता है। ‘मन के हारे हार है, मन के जीते जीत’ – यह कथन आज की भागदौड़ भरी दुनिया में और भी प्रासंगिक हो गया है। यदि मन शांत हो, तो जीवन सहज हो जाता है।इस अवसर पर पार्षद श्री योगेश लाल, रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्ष प्राप्ति वाशानी, सिविल सर्जन डॉ. ए.के. टोण्डर, डॉ. आभा हिशीकर, डॉ जया लता साहू,डॉ उत्पेक्षा सिन्हा चिकित्सकगण, स्वास्थ्यकर्मी एवं अनेक योग साधक उपस्थित रहे। शिविर के दौरान योग विशेषज्ञों द्वारा प्रतिदिन प्रातःकाल योगासन, प्राणायाम, ध्यान तथा स्वास्थ्यवर्धक जीवनशैली पर मार्गदर्शन दिया जा रहा है। साथ ही, ‘हरित योग’ के अंतर्गत पर्यावरण के प्रति जागरूकता भी प्रसारित की जा रही है।