
स्कूली बच्चों को नगरी थानें का कराया गया भ्रमण एवं थानें की कार्यवाही के संबंध में दी गई जानकारी
धमतरी | पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी के मार्गदर्शन में एसडीओपी. नगरी के नेतृत्व में थाना प्रभारी नगरी शासकीय प्राथमिक स्कूल हरदी भांठा के बच्चों को उनके शिक्षक के साथ थाने का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
साथ ही थाना के कार्यों एवं गतिविधियों से अवगत कराया गया, तथा शिक्षा के महत्व को बताते हुए बच्चों को अच्छे पढ़ करके प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस ऑफिसर बनने के लिए कैरियर गाइडेंस दिया गया।
साथ ही समाज में पुलिस की योगदान / महत्व को बताया गया।
स्कूली बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया गया, जिससे पुलिस के प्रति भ्रांति व डर दूर हो,साथ ही उन्हें विभिन्न अपराध, उनकी रोकथाम,गुड टच बैड टच के संबंध में एवं नशामुक्ति के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया।
स्कूल के बच्चों को नशे से दूर रहने एवं नशा मुक्ति के संबंध में बताया गया।
अन्य जागरूकता के संबंध में भी जानकारी दिया गया।