
धमतरी । हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर नगर निगम परिवार द्वारा फिल्टर प्लांट परिसर में विराजमान हनुमान जी की विधिविधान से पूजा-अर्चना एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और भक्ति भाव से पूजा में भाग लिया।पूजा कार्यक्रम में नगर निगम सभापति कौशल्या देवांगन, एमईसी सदस्य अखिलेश सोनकर, निलेश लूनिया,विभा चंद्राकर विशेष रूप से शामिल हुए। सभी गणमान्य जनों ने विधिवत रूप से पूजा-पाठ कर हनुमान जी से नगर की समृद्धि, शांति और जनकल्याण की प्रार्थना की। पूजा के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।हनुमान जन्मोत्सव के इस आयोजन को नगर निगम के कर्मचारियों व अधिकारियों ने मिलकर सफल बनाया। पूरे कार्यक्रम के दौरान धार्मिक माहौल बना रहा, भजन-कीर्तन गूंजते रहे।