हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आदर्श बजरंग सेवा समिति के तत्वधान में राम कथा मानस गान सम्मेलन

124

धमतरी | हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आदर्श बजरंग सेवा समिति के तत्वधान में राम कथा मानस गान सम्मेलन एवं मंच के समीप हनुमान मंदिर में महा आरती मे उपास्थित हुए धमतरी पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा साथ में रामाधार साहू (जनपद सदस्य) सुरेंद्र चंद्राकर (वरिष्ठ भाजपा नेता) विशेश्वर साहू (पूर्व सरपंच) प्रवीन साहू, दिग्विजय सिंह ध्रुव, चोपड़ा ने हनुमान जी महाराज को लाल वस्त्र, सिंदूर और लाल फूल अर्पित कर।

गुड़-चना का भोग लगाए और कहा गया कि भगवान हनुमान की पूजा का विशेष महत्व माना गया है। कहते हैं जो व्यक्ति इनकी सच्चे मन से अराधना करता है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि इन दिन बजरंगबली की पूजा करने से भक्तों के सारे मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं। इस मानस के अवसर पर समस्त माताएं बच्चे एवं बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।