हत्यारा बेटा गिरफ्तार मामूली विवाद पर कलयुगी पुत्र ने की पिता की हत्या

327

बोराई पुलिस ने किया हत्या के आरोपी को गिरफ्तार

धमतरी/बोराई | प्रार्थिया जगमोतिन बाई सामरथ पति स्व० धनसिंग सामरथ उम्र 40 वर्ष निवासी कोटपारा थाना बोराई जिला धमतरी थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि इसके पति धनसिंग समस्थ की मृत्यु हो गई है कि प्रार्थिया जगमोतिन बाई सामरथ कि रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 10 / 2022 धारा 174 द० प्र० स० एवं अपराध क्रमांक 15 /22 धारा 302 भा०द०वि० कायम कर विवेचना में लिया गया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर द्वारा मामले में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुकर साहू के मार्गदर्शन में अनु.अधिकारी नगरी मयंक रणसिंह नेतृत्व में बोराई पुलिस द्वारा संदेही का पता तलाश के दौरान संदेही नरेश सामरथ पिता स्व०धनसिंग सामरथ उम्र 23 वर्ष साकिन कोटपारा थाना बोराई के मिलने पर एवं पुछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जिसमें बताया कि 28 जुलाई को हरेली त्यौहार होने से परिवार के साथ त्यौहार मनाने के बाद गांव तरफ घुमने के लिए दोस्तों के साथ गया हुआ था रात्रि करीबन 09.00 बजे घर आया घर आने के बाद कुछ समय बाद घर से बाहर निकल रहा था तभी आरोपी के पिता रात्रि होने से घर से बाहर जाने से मना करने पर वाद-विवाद लडाई झगडा होने से आरोपी द्वारा आकोश में आकर अपने पिता के सिर पर लकड़ी के डंडा व पटनी से प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया जिससे मौके पर गिर गया व मृत्यु हो गया रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा संक्रियता दिखाते हुये आरोपी नरेश कुमार सामरथ का पतातलाश कर 29 जुलाई को विधिवत गिरफ्तार कर 30 जुलाई को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया।
गिरफ्तार आरोपी– नरेश सामरथ पिता स्व०धनसिंग सामरथ उम्र 23 वर्ष साकिन कोटपारा थाना बोराई

उक्त कार्यवाही में थाना बोराई के प्रभारी युगल किशोर नाग , सउनि०सुरेश नेताम , प्रआर० सीताराम नारंग, आर०टेमन लाल साहू, आर०जितेन्द्र कोर्राम आर०दीपक साहू आर०गुलशन कुमार ध्रुव का विशेष योगदान रहा ।