हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटो में पकड़ा : थाना खल्लारी के अंतर्गत हुआ था हत्याकांड

607

RAJESH RAICHURA

थाना खल्लारी अंतर्गत ग्राम आमझर में हुए हत्याकांड का खुलासा,जमीन संबंधी विवाद बना घटना का मुख्य वजह आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सेल वाली टॉर्च व खून आलूदा स्वेटर बरामद, आरोपी दशरथ नेताम घटना के कुछ ही घंटों में किया गया गिरफ्तार

धमतरी |प्रार्थीया तीजिया बाई मरकाम पति कुश कुमार मरकाम थाना खल्लारी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 09/03/2020 को सुबह करीबन 6-7 बजे अपने घर से बाहर जा रही थी कि घर से करीबन 10-15 कदम आगे उसके चाचा धुरसिंह नेताम अपने घर के सामने रोड में चित अवस्था में पड़ा था जिसे पास जाकर देखने पर उसके कान से खून निकल रहा था तथा उसकी मृत्यु हो चुकी थी। उक्त घटना की जानकारी अपने पति एवं गांव वालों को देकर उनके साथ थाना खल्लारी आकर संदेही दशरथ नेताम के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना खल्लारी में अपराध क्रमांक 01/20 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त गंभीर अपराध की सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.पी. राजभानु को मिलने पर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर तत्काल संदेही आरोपी की पता तलाश कर वैधानिक कार्यवाही करने थाना प्रभारी खल्लारी को निर्देशित किया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी श्री नीतीश ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रभारी थाना खल्लारी श्री नवरत्न कश्यप अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए  घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर उपलब्ध भौतिक एवं परिस्थिति जन्य साक्ष्य एकत्र किया गया साथ ही विवेचना क्रम में प्रार्थीया व गवाहों के कथन पर पाया गया कि संदेही आरोपी दशरथ नेताम और मृतक धुरसिंह नेताम दोनों सगे भाई हैं जिनका दिनांक 08/03/2020 की रात में जमीन व उसमें लगे बोर संबंधी पुरानी बातों को लेकर दोनों के मध्य झगड़ा विवाद हुआ था तथा घटना के बाद से दशरथ नेताम अपने घर पर नहीं होना पाया गया । उक्त साक्ष्यों के आधार पर दशरथ नेताम पर ही अपने भाई धुरसिंह नेताम को मारकर उसकी हत्या करने की आशंका प्रबल होने पर संदेही आरोपी की सरगर्मी से पता किया गया । चूंकि दशरथ नेताम घटना के बाद से अपने घर पर नहीं था, तब गांव की घेराबंदी कर सभी लोगों से पूछताछ एवं संदेही आरोपी की तलाश किया जा रहा था इसी दौरान दशरथ नेताम पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया तथा पूछताछ में दशरथ नेताम ने जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि जमीन व बोर की बात को लेकर छोटे भाई मृतक धुरसिंह नेताम के साथ झगड़ा विवाद चला आ रहा था, इसी बात को लेकर दिनांक 08/03/2020 की रात को भी दोनों के मध्य झगड़ा हुआ था कि रात्रि में धुरसिंह नेताम अपने घर के बाहर मिलने पर वह मौका पाकर अपने पास रखें सेल वाली बड़ी टॉर्च से उसके सिर व सीने में ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे वह रोड जमीन में गिरकर चित होने पर वहां से भाग जाना बताया तथा घटना में प्रयुक्त सेल वाली बड़ी टॉर्च वह घटना के समय पहने नीले रंग का खून आलूदा स्वेटर को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी दशरथ नेताम पिता चम्मर सिंह नेताम उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम आमझर थाना खल्लारी को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।इस प्रकार पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.पी.राजभानु के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नगरी श्री नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में ग्राम आमझर में हुए हत्याकांड के आरोपी दशरथ नेताम को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार करने में थाना खल्लारी पुलिस के द्वारा सफलता अर्जित किया गया है।