Home Latest हटकेसर नागदेव मंदिर में शिव पुराण कथा में शामिल हुए महापौर,पूर्व विधायक...

हटकेसर नागदेव मंदिर में शिव पुराण कथा में शामिल हुए महापौर,पूर्व विधायक पार्षद गण

धमतरी | हटकेसर वार्ड मे सात दिवसीय शिव महापुराण समापन भंडारा प्रसाद वितरण में महापौर विजय देवांगन का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। यह आयोजन शहर के धार्मिक और सांस्कृतिक जीवन में एक खास स्थान रखता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु भगवान शिव की महिमा का गान करते हुए भंडारे में शामिल होते हैं। महापौर विजय देवांगन,पूर्व विधायक हर्षद मेहता,पार्षद राजेश ठाकुर,सूरज गहेरवाल ने इस अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की सफलता की कामना की और भगवान शिव से शहरवासियों की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया। भंडारा प्रसाद वितरण के दौरान महापौर ने समाज के विभिन्न वर्गों के बीच एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करने की बात की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं, बल्कि यह समाज में समरसता और प्रेम का संदेश भी फैलाते हैं। महापौर ने शिव महापुराण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धालुओं को शिवभक्ति में दृढ़ रहने की प्रेरणा दी। इस आयोजन में महापौर ने आयोजक समिति एवं वार्ड वासियों का भी आभार व्यक्त किया,जिन्होंने इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि यह आयोजन धार्मिक आस्थाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को एक साथ लाने का एक अद्भुत प्रयास है।

महापौर विजय देवांगन,पूर्व विधायक हर्षद मेहता ने आयोजन में शामिल सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया और आगामी आयोजनों में भी इसी तरह की भागीदारी की उम्मीद जताई।

error: Content is protected !!
Exit mobile version