अटल आवास सोरिद के लोग बुनियादी समस्याओं को लेकर निगम पहुंचे
धमतरी |अटल आवास सोरिद के निवासी सड़क पानी को लेकर वार्ड पार्षद रितेश नेताम के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचे और निगमायुक्त आशीष टिकारिया को अपना दुखड़ा सुनाया| उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में सड़कों पर कीचड़ हो जाने से आने जाने मे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है |आम जनता को राहत देने के लिए सड़क का निर्माण किया जाए तथा व्यवस्थित नाली बनाई जाए | नगर निगम नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा है कि निगम का काम आम जनता को बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति कराना है किंतु फंड का अभाव बताकर आम जनता को उक्त सुविधाओं से वंचित किया जाना उचित नहीं है | उन्होंने वार्ड वासियों की मांग को जायज ठहराते हुए इसे अविलंब पूरा करने की मांग की है | इस अवसर पर पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, सुशीला तिवारी, बीसन निषाद , भगवता बाई वाल्मीकि, जनक बंजारे, रेखा बंजारे, समारिन बंजारे, कविता मरकाम, अहिल्याबाई, तीज बंजारे, सुकून धनेश्वरी उपस्थित थे|