धमतरी| ग्रामीण विकास ट्रस्ट (जीवीटी), कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड (कृभको) द्वारा स्थापित की गई संस्था है, जिसमें गरीब और सीमांत समुदायों की आजीविका में सुधार लाने का कार्य किया जाता है। इसके तहत जिले के धमतरी ब्लाॅक के विभिन्न ग्रामों में मानव संसाधन विकास योजना (एचआरडीपी) के परिवर्तन कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत ग्राम भोथली, दर्री, सारंगपुरी, अछोटा एवं भोयना में स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बटन मशरूम उत्पादन का कार्य किया जाएगा।
इसके प्रशिक्षण एवं प्रोत्साहन के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र धमतरी के प्रमुख वैज्ञानिक डाॅ.एस.एस.चन्द्रवंशी एवं कृषि विशेषज्ञ प्रेमलाल साहू द्वारा ग्राम भोथली, सारंगपुरी एवं दर्री में बटन मशरूम कंपोस्ट बनाने के लिए परामर्श दिया गया। इसके अलावा कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों द्वारा ग्रामीण विकास ट्रस्ट एवं एचडीएफसी बैंक के सहयोग से बनाए गए जाम के बगीचे का भी भ्रमण किया गया। साथ ही उपज बढ़ाने के लिए उचित समझाईश भी दी गई। इस दौरान ग्राम विकास ट्रस्ट धमतरी से एस.के.प्रधान, देवेन्द्र पटेल, पवन कुमार शर्मा और भिलेश्वर यादव मौजूद रहे।