स्व. प्रतापचंद जी राखेचा, स्व. आसकरण जी राखेचा की स्मृति में राखेचा परिवार द्वारा प्याउ

71

धमतरी | पानी  हमारे बीच एक बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है। इस द्रव्य के बारे में यह सच है कि कोई कितनी भी ताकत लगा लेए इसे तैयार नहीं कर सकता। न कोई वैज्ञानिकए न कोई योगी। यह प्रकृति.प्रदत्त एक उपहार है हम सबके लिएए पर हम इसे उपहार न मानकर इसे बर्बाद ही कर रहे हैं। क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण राह चलते लोगों को प्यास का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए “Help to Benefit Other Lets Make the Change” An initiative by Gaurav Lohana के तहत स्व.श्री प्रतापचंद जी राखेचा एंव स्व. आसकरण जी राखेचा की स्मृति में राखेचा परिवार द्वारा सदर बाजार स्थित चमेली चैक में आर के बुक हाउस के सामने शीतल जल की व्यवस्था की है।

भीषण गर्मी के चलते प्यास लगना एक आम बात है इस बीच शहर मे कार्यरत, मजदूर कर्मी, ग्राहक, शहर में किसी न किसी कार्य के चलते आए लोगों को पानी जैसी चीज के लिए पैसे देकर पानी खरीदना पड़ जाता है, ऐसे में प्याउ का खुलना, कुआं का प्यासे के पास चल के आने के सामान है। कल दिन रविवार को दोपहर 1 बजे इस प्याउ का उद्घाटन किया गया। अनूपचंद जी राखेचा एवं श्रीमति सूरज बाई राखेचा के सानिध्य में सर्वप्रथम प्याउ में संक्षिप्त पूजा कर मंत्रोच्चारण पश्चात् श्रीमति डिम्पल एवं आलोक राखेचा द्वारा स्वास्तिक बनाकर, आरती कर श्रीफल चढ़ाकर प्याउ का उद्घाटन किया गया।