स्व निर्मित राखियो के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान

166

राखियां जवानों को स्नेह प्रेम व देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत करता है- भावेश साव उपपुलिस अधीक्षक

धमतरी-l भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन के पावन अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली धमतरी के रा से यो स्वयंसेवक ,स्काउट गाइड व अन्य विद्यार्थियों के द्वारा स्वर्निर्मित आकर्षक राखियां बनाकर उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेश साव के माध्यम से बॉर्डर व नक्सलाइड एरिया में पदस्थ वीर जवानों के लिए लगभग 400 नग राखियां व मिठाई भेजी गई।

ऐसे देशभक्त पुलिस व सेना के जवान जो दिन रात देश की सुरक्षा में तैनात हैं ऐसे देशभक्तो के कारण ही हमारा राज्य व देश सुरक्षित है ।उनकी कलाई सुनी ना रहे हम सब बहनों का स्नेह प्रेम राखी के माध्यम से संदेश भिजवा रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बृजेश वाजपेई ,श्री लक्ष्मण राव मगर सहायक संचालक व विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती एस रामटेके,रा से यो कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता का संदेश स्व निर्मित राखियो के माध्यम से दिया गया। 18 +, 100% मतदान, “मतदान करने जाना है —अपना फर्ज निभाना है” ,”लोकतंत्र का यह आधार ,वोट ना हो कोई बेकार” “,जिला धमतरी, वोट सर्वोपरि,” आपका मतदान ,लोकतंत्र की जान” आदि स्लोगन के माध्यम से आम नागरिक व जांबाज जवानों को देशभक्ति का संदेश दिया है। प्रतिवर्ष विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा इस प्रकार सैनिकों के लिए राखियां भेजी जाती है तथा विद्यालय मे पढ़ने वाले अपने सहपाठी भाइयों के हाथ में राखी बांधकर एक अनुकरणीय उदाहरण पेश कर हमेशा साथ व सहयोग देने का शपथ भाइयों द्वारा लिया गया। इस अवसर पर मंजूषा साहू डी ओ सी गाइड ,एल एन साहू, रामशरण मिश्रा, धनंजय सोनकर, विनोद ध्रुव,गोविंद सिन्हा, राकेश साहू, दीप्ति शुक्ला , स्वाति सोरी, रेखा देहारी ,रामखिलावन ,भावेश, मेनू राम, खेलेंद्र ,आशीष किशोरी कश्यप, विमला साहू ,लखन्तीन, एन्द्री,वर्षा, हर्षिता, टिकेश्वरी, खुशी ,निशा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।