स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संगठन का सीएमओ के साथ सार्थक बैठक

120

धमतरी । स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संगठन के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर 8 मई को सीएमओ ऑफिस का घेराव किया गया था और 15 तारीख तक अल्टीमेटम दिया गया था जिस पर उचित कार्यवाही करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धमतरी ने पहल करते हुए आज सभी ब्लॉक के बीएमओ और बीपीएम को बुलाकर साथ में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों को बुलाकर सार्थक बैठक किया । स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी (RHO) हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की प्रथम इकाई के रूप में कार्य करते हैं और 28 राष्ट्रीय कार्यक्रमों का संचालन करते हैं उनकी 8 बिंदुओं की समस्याओं पर चर्चा की और उन्होंने पूर्ण आश्वासन भी दिया है कि आपकी सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा ।

आठ बिंदुओं की मांग पर उन्होंने 5 बिंदुओं का निराकरण तुरंत कर दिया जिस पर स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन के सदस्य संतुष्ट भी हुए और बाकी तीन बिंदुओं पर उम्मीद भी रखा है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने एक माह के अंदर बाकी मांगों पर भी कार्यवाही करने का निर्णय लिया । इस बैठक में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संगठन के जिला संरक्षक मुकेश साहू , प्रदेश प्रवक्ता देवराज विश्वकर्मा , जिला अध्यक्ष श्रीमती रामशिला साहू एवं जिला प्रवक्ता हरिशंकर साहू जी के साथ 3 अन्य साथी भी शामिल हुए ।