स्वास्थ्य मंत्री से मेडिकल कॉलेज और नवागांव वार्ड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग  

234

धमतरी | नवागांव वार्ड के पार्षद एवं नगर निगम जल विभाग के अध्यक्ष अवैश हाशमी ने महापौर विजय देवांगन के समक्ष छग शासन के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से धमतरी में मेडिकल कालेज  एवं नवागांव वार्ड क्रमांक 8 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग रखी  जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वस्त किया। श्री हाशमी के साथ नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के सभापति केंद्र कुमार पेंदरिया  उपस्थित थे।