स्वामी आत्मानंद हिन्दी उत्कृष्ट विद्यालय हटकेश्वर में आयोजित की गई यातायात पाठशाला

84

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर चलाये जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के तहत स्वामी आत्मानंद हिन्दी उत्कृष्ट विद्यालय हटकेश्वर में आयोजित किया गया यातायात पाठशाला

मार्ग में बैठे रहने वाले 25 अवारा मवेशियों को नगर निगम के सहयोग से पकड़कर ग्राम खपरी कांजी हाउस भेजा गया

पुलिस अधीक्षक  प्रशांत ठाकुर के निर्देशन पर यातायात उप पुलिस अधीक्षक  मंणिशंकर चन्द्रा के द्वारा जिले में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत स्कूलों में यातायात पाठशाला का आयोजन कर स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है।

धमतरी | अभियान के तहत दिनांक 15.07.2023 को यातायात टीम के द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यायल हटकेश्वर में यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को यातायात किसे कहते है, के संबंध में बताते हुए बताया गया कि मार्ग में चलने वाले दोपहिया, तीनपहिया, चारपहिया, बस, ट्रक, बैलगाड़ी, सायकल आदि ऐसे उपकरण जो बिजली, डीजल, पेट्रोल व मानव की सहायता से मार्ग में चलते, आवागमन करते है इसे ही यातायात कहते है,यातायात के दौरान सावधानी रखने जैसे हेलमेट, सीटबेल्ट का उपयोग वाहनों के उपकरणों का सही रखरखाव व यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटना से बचा जा सकता है।

छात्र-छात्राओं को यातायात सिग्नल, सूचनात्मक एवं संकेतात्मक चिन्हों, रोड मार्किंग के संबंध में जानकारी देते हुए दोपहिया में तीन सवारी, बिना हेलमेट बिना सीटबेल्ट, बिना लायसेंस के वाहन नही चलाने, हमेशा यातायात नियमों का पालन स्वयं करने एवं परिजनों, पास-पड़ोस के लोगों को अवगत कराकर नियमों का पालन हेतु प्रोत्साहित करने बताया गया, इसी क्रम में शहर के मार्ग में बैठे व घुमने वाले अवारा मवेशियों के जमघट से होने वाले परेशानी व जाम को दूर करने के उद्देश्य से नगर निगम टीम के सहयोग से बैठे व घुमने वाले 25 अवारा मवेशियों को पकड़कर ग्राम खपरी कांजी हाउस भेजा गया है।
यह जागरूकता / सड़क सुरक्षा कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा।

यातायात पुलिस सभी आमजन, स्कूली छात्र-छात्राओं, वाहन चालकों से अपील करती है कि सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, यातायात नियमों का पालन कर यातायात पुलिस का सहयोग करें। यातायात पाठशाला कार्यक्रम में 370 छात्र-छात्राएँ प्राचार्य आर०के० शर्मा, शिक्षक श्रीमति अनिता घोरपड़े, आर० एन० साहू एवं अन्य शिक्षकगण तथा यातायात शाखा से सउनि०चन्द्रशेखर देवांगन,सुरेश नेताम, आरक्षक अनिल साहू,प्रमोद साहू उपस्थित रहे। अवारा मवेशी धरपकड़ कार्यवाही में नगर निगम काउ कैचर टीम प्रभारी एआरआई. दीपक पांडेय एवं टीम, यातायात से प्रआर०उत्तम साहू आर० बालमुकुंद रात्रे उपस्थित रहे।