
धमतरी|शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में योग प्रशिक्षक श्री विकास कंसारी अध्यक्ष योगा विकास फाउंडेशन व कु अमरीका साहू सचिव के द्वारा विद्यार्थियों व शिक्षकों को योगा का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। योग क्या है, योग के क्या -क्या लाभ है, तथा हमारे मन वा शरीर को कैसे स्वस्थ रख सकते हैं
तथा सांस लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। विभिन्न प्रकार के योग आसन, सूर्य नमस्कार, वृक्षासन, ताड़ासन, शशांक आसन ,तितली आसन, भुजंगासन ,अर्ध चक्रासन, प्राणायाम प्रज्ञा आसन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी व प्रदर्शन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती एस रामटेके ने कहा कि योग से विभिन्न प्रकार के शारीरिक व मानसिक रोगों को ठीक किया जा सकता है ।रा से यो कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू व गाइड कैप्टन श्रीमती मंजूषा साहू ने अतिथियों का एन एस एस बैच व गुलाल तिलक से स्वागत कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। योग कार्यक्रम में श्री गुहलेद राम संहरा सेवानिवृत्त शिक्षक, गोपेश कुमार साहू ,रामशरण मिश्रा, राकेश साहू, रेखा देहारी, रेणुका ,दीप्ति, स्वाति ,दुर्गा, किशोरी, तथा भूलक्ष्मी पायल डिलेस, गुलशन, मनीष, चेनेंद्र तथा विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों ने भी योगा के प्रदर्शन को लाभकारी बताया।