स्वनिधि योजना से दिलीप साहू ने बदली अपनी किस्मत, डेली नीड्स दुकान में हुआ शानदार विस्तार

6

धमतरी | जिले के नगर पंचायत आमदी के निवासी दिलीप साहू की कहानी छोटे व्यापारियों के लिए एक मिसाल बन गई है। 44 वर्षीय दिलीप साहू की डेली नीड्स दुकान पहले मुश्किल से परिवार का खर्च चला पाती थी, लेकिन प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ने उन्हें सफलता की नई राह दिखाई। लॉकडाउन के दौरान आर्थिक संकट का सामना करने वाले दिलीप को योजना के तहत ₹10,000 का ऋण मिला, जिससे उन्होंने अपनी दुकान में आवश्यक सामग्री का विस्तार किया और व्यवसाय को गति दी।

पहला ऋण चुकाने के बाद, दिलीप साहू ने ₹20,000 का दूसरा ऋण लिया और ग्राहकों के लिए आरामदायक बैठने की जगह बनाई। इस कदम से उनकी दैनिक आय ₹200-₹300 से बढ़कर ₹700-₹1,000 तक पहुँच गई है। अब वे न केवल अपने परिवार की जरूरतें पूरी कर पा रहे हैं, बल्कि व्यापार में भी लगातार वृद्धि देख रहे हैं। दिलीप साहू ने इस सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को दिया और छोटे व्यापारियों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाकर अपने सपनों को सच करें।