Home Latest स्वच्छ सुंदर शहर बनाना प्रत्येक जनप्रतिनिधि का दायित्व : रंजना साहू

स्वच्छ सुंदर शहर बनाना प्रत्येक जनप्रतिनिधि का दायित्व : रंजना साहू

विधायक ने निगम नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षदों के साथ किया विभिन्न वार्डों व बस स्टैंड का निरीक्षण, अधिकारियों को साफ-सफाई सहित बुनियादी सुविधाओं के लिए किए तलब

स्वच्छ सुंदर शहर बनाना प्रत्येक जनप्रतिनिधि का दायित्व : रंजना साहू

शहरवासियों की मूलभूत सुविधाएं देने में नहीं होनी चाहिए दिक्कत : नरेंद्र रोहरा

धमतरी | धमतरी नगर निगम के अंतर्गत विधायक रंजना डीपेंद्र साहू, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा, पार्षद विजय मोटवानी, पार्षद श्यामलाल नेताम ने शहर के विभिन्न वार्ड जिसमें सुंदरगंज वार्ड, सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड, बठेना वार्ड के साथ साथ बस स्टैंड का निरीक्षण किए एवं बस स्टैंड में संचालित शौचालय एवं बठेना वार्ड में संचालित शौचालय का जायजा लिया गया, शहर भ्रमण के दौरान स्वच्छता एवं उचित सुविधाओं के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया |

विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि स्वच्छ सुंदर शहर बनाना प्रत्येक जनप्रतिनिधि का दायित्व होता है, इसके लिए व्यवस्था पूर्ण होनी चाहिए, निरंतर वार्ड वासियों के द्वारा नाली सफाई, रोड डिवाइडर किनारे जमें धूल की परत की सफाई, रात्रि समय में लाइट बंद होने की समस्या होने की बातें सामने आ रही थी जिसको अतिशीघ्र सुव्यवस्थित करते हुए शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में की ओर ध्यान देने की बात कही। धमतरी शहर के अंतर्गत धूल की बड़ी समस्या उभर कर सामने आई है, जिससे आवागमन करने वाले राहगीरों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, रोड किनारे जमी धूल की परत की सफाई करने और वार्ड में निर्मित सार्वजनिक शौचालय में आवश्यक सामग्रियों के साथ-साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा कि शहरवासियों की मूलभूत सुविधाएं देने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, शहर मध्य संचालित सार्वजनिक शौचालय में मूलभूत सुविधाओं के न होने की सूचना मिली जिसको अति शीघ्र पूरा करने की बात कही। पार्षद विजय मोटवानी एवं श्यामलाल नेताम ने बताया कि वार्डों की नाली सफाई एवं गंदगी के कारण स्थानीय निवासियों को विभिन्न तकलीफों का सामना करना पड़ा है, गुणवत्ता एवं मापदंड के अनुसार जन सुविधा शौचालय में नहीं है, शौचालय में पानी निकासी, लाइट सुविधा नहीं एवं अंदर में लगे नल कनेक्शन पूर्ण रूप से टूटा हुआ है, उसे जल्द से जल्द दुरुस्त किए जाने कहा गया, विधायक रंजना साहू नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा एवं पार्षद विजय मोटवानी, पार्षद श्यामलाल नेताम ने बस स्टैंड का निरीक्षण करते हुए स्थानीय व्यापारियों से चर्चा किए और स्वच्छ व्यवस्था बनाने के लिए उपस्थित डिप्टी कमिश्नर सार्वा, स्वच्छता मिशन अधिकारी शशांक मिश्रा उप अभियंता कमलेश ठाकुर कामता नागेंद्र को निर्देशित किए।

error: Content is protected !!
Exit mobile version