Home Latest स्वच्छ धमतरी की ओर कदम: गौ पालकों ने शुल्क पटाकर करवाया गोबर...

स्वच्छ धमतरी की ओर कदम: गौ पालकों ने शुल्क पटाकर करवाया गोबर निस्तारण, निगम ने किया सम्मान

धमतरी | नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में लाल बगीचा वार्ड में गौ पालकों ने नगर निगम से सहयोग करते हुए गोबर निस्तारण के लिए शुल्क अदा किया, जिसके बाद निगम द्वारा गोबर का उठाव किया गया। इस पहल की सराहना करते हुए निगम द्वारा गौ पालकों को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया। निगम आयुक्त प्रिया गोयल ने अन्य वार्डों के गौ पालकों से भी अपील की कि वे भी नगर निगम से शुल्क अदा कर गोबर निस्तारण में सहयोग करें, जिससे स्वच्छता बनी रहे और शहर का सौंदर्यीकरण हो। उन्होंने कहा कि गौ पालकों के सहयोग से नगर को स्वच्छ बनाए रखना आसान होगा और इससे स्वच्छता अभियान को नई गति मिलेगी।

आयुक्त ने बताया कि गोबर निस्तारण के लिए शुल्क अदा करने से न केवल सफाई व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि शहर में दुर्गंध और बीमारियों की संभावना भी कम होगी। निगम ने सभी गौ पालकों और नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में निगम का सहयोग करें और धमतरी को स्वच्छ एवं स्वस्थ शहर बनाने में अपना योगदान दें। इस पहल से शहर में सफाई को लेकर जागरूकता बढ़ रही है और अन्य वार्डों के गौ पालक भी इससे प्रेरणा लेकर निगम से जुड़ रहे हैं। नगर निगम की यह पहल धमतरी को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version