
स्वच्छता के संकल्प से सफाई चौपाल मे नागरिक बढ चढ़कर भाग ले रहे हैं
धमतरी | नगर पालिक निगम धमतरी में स्वच्छता जागरूकता के लिए सफाई चौपाल का आयोजन वार्ड स्तर पर किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है। कार्यक्रम का लक्ष्य नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वच्छता को उनकी दिनचर्या का हिस्सा बनाना है। इस कार्यक्रम में विभिन्न वार्डों में सफाई चौपाल आयोजित की जा रही है, जिसमें वार्डवासियों का उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिल रहा है। स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन पं. श्याम प्रसाद मुखर्जी वार्ड और मकेश्वर वार्ड में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8:30 बजे हुआ, जिसमें जन चौपाल के रूप में सफाई के मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर महापौर रामू रोहरा ने वार्डवासियों से संवाद किया और स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि स्वच्छता केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं है,बल्कि यह हर नागरिक का दायित्व है।
कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ महापौर रामू रोहरा द्वारा द्वारा दिलाई गई। नागरिकों ने कचरा इधर-उधर न फेंकने, प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने और अपने आस-पास साफ-सफाई बनाए रखने का संकल्प लिया। यह पहल शहर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी महसूस कराती है और उन्हें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रेरित करती है। इसके बाद सुबह 9:30 बजे महंतघासीदास वार्ड और आमापारा वार्ड में सफाई चौपाल का आयोजन किया गया। यह आयोजन बनिया तालाब के पास किया गया था। जहां पार्षद विजय मोटवानी ने सफाई से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की। स्थानीय निवासियों ने कचरा प्रबंधन,नालियों की सफाई,और सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ेदान लगाने जैसी समस्याओं को उठाया। इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने उन्हें शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। आयुक्त प्रिया गोयल ने इस अभियान को बेहद महत्वपूर्ण बताया और कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह की सफाई चौपालों का आयोजन लगातार किया जाएगा, ताकि नागरिकों में सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि सफाई के प्रति नागरिकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है, और उनकी भागीदारी से ही धमतरी को स्वच्छता रैंकिंग में बेहतर स्थान दिलाने में सफलता प्राप्त की जा सकती है। नगर निगम के इस अभियान को वार्डवासियों से भरपूर समर्थन मिला है। नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे नियमित रूप से जारी रखने की अपील की। इस प्रकार के कार्यक्रमों से नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और शहर को स्वच्छता की दिशा में सफलता मिलेगी। यह पहल केवल एक सरकारी प्रयास नहीं बल्कि पूरे समुदाय की सामूहिक भागीदारी का परिणाम है, जिससे धमतरी एक साफ और सुंदर शहर के रूप में उभरेगा। सफाई जन चौपाल मे मुख्य रूप से उपायुक्त पीसी सार्वा,पार्षद आशा लोधी,कुशल लोढा़, तल्लीनपुरी गोस्वामी, कार्यपालन अभियंता महेंद्र सिंह जगत,स्वास्थ्य अधिकारी प्रकृति जगताप,स्वच्छता मैनेजर शशांक मिश्रा सहित निगम के कर्मचारी गण,वार्डवासी अधिक संख्या में उपस्थित हुये।