स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाते हुए गांव के साफ सफाई में जनमानस दे अपना योगदान : रंजना साहू

154

भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में ग्राम भोथली में विभिन्न विकास कार्यों का विधायक ने भूमिपूजन।

धमतरी | भोथली के भंडार नवापारा मे शेड निर्माण कार्य, नयापारा में यात्री प्रतीक्षालय निर्माण एवं पक्की नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू रही, कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच घनश्याम साहू ने किया, विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र की जनपद सदस्य पूर्णिमा बनपेला उपस्थित रही। विधायक रंजना साहू ने भूमि पूजन संपन्न करते हुए समस्त ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि विकास कार्य निरंतर क्षेत्र में हो रहा है किंतु अब हम सबको मिलकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन में अपना सहयोग देते हुए स्वच्छता की ओर आगे बढ़कर अपने गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाना है, और इसकी शुरुआत आप अपने स्वयं के घर से करें, गांव का चहुमुखी विकास करना है तो नशा पान से दूर रहें और अपने परिवार और समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास करने की बात विधायक ने कही।

विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य पूर्णिमा बनपेला ने क्षेत्र के विकास पर समस्त ग्रामीणों से विस्तृत चर्चा किए एवं विधायक के समक्ष जनता की मांगों को अवगत कराई। सरपंच घनश्याम साहू ने गांव के चहुमुखी विकास के लिए विभिन्न मांगों को विधायक के समक्ष रखीं और सहयोग प्रदान करने की बात कहते हुए समस्त अतिथियों का धन्यवाद आभार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा वरिष्ठ एवं पुर्व सरपंच हुलास राम साहू, पुरी के पुर्व सरपंच चिरौंजी साहू, नीलू रजक, सुखू यादव, डॉ केशव, रमेश साहू, घासीराम, दयालु, नरेश साहू, जगेश्वर, विवेकानंद सन्हरा, खोमेश्श्वर साहू, दीपक कुमार, तुलसीराम, खेदिया बाई, दूज बाई, रुखमणी बाई, सुनीता, उत्तरा बाई, साधना बाई, गायत्री बाई, रुकमणी बाई, बालमुकुंद साहू, मोतीराम ढीमर, तुलाराम, अंगद राम, बलिराम साहू, सहदेव साहू, त्रिभुवन सन्हरा, सोनाराम, नवलब राम, गुहलेद सन्हरा, हरिश्चंद्र यादव नकछेडा राम, गोपी राम, उग्रसेन साहू, सेवाराम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।