धमतरी | सोरिद वार्ड, जोधापुर वार्ड, डाकबंगला वार्ड, पोस्ट आफिस वार्ड, महिमा सागर वार्ड, विंध्यवासिनी वार्ड के रहवासियों ने महापौर विजय देवांगन से मिलकर स्लम बस्ती घोषित कर पट्टा प्रदान करने की मांग की| वार्डवासियो की मांग को गंभीरता से लेते हुए महापौर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी को पत्र प्रेषित किया | महापौर ने बताया कि इन वार्डो में अधिकांश जगह घास भूमि है, जिसे स्लम भूमि घोषित करते हुए राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत पट्टा प्रदान करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर एम.आई.सी. सदस्य राजेश ठाकुर, कमलेश सोनकर, केन्द्र कुमार पेन्दरिया पार्षद, अवैश हाशमी, सोमेश मेश्राम, दीपक सोनकर एवं वार्डवासी रामनाथ यादव, किरण बाई आहिल्या बाई, प्रकाश धीवर, रेखा कश्यप, पूर्णिमा साहू, विजय नायक, अमर सोनी, सुनीता नायक, ज्योति नायक, परस नायक, मोनिका साहू, पंचवती, सरस्वती, मीरा ठाकुर अमृत कुम्भकार, सोनम, दिलीप कुमार, संदीप पाटिल, कुमारी साहू आदि उपस्थित थे।