स्टेशनरी सामग्री का वितरण एग्जैक्ट फाउंडेशन रुद्री में किया गया

169

धमतरी | एक्जैक्ट फाउंडेशन रुद्री में राष्ट्रीय सेवा योजना भोथली के कार्यक्रम अधिकारी गणेश प्रसाद साहू व श्रीमती मंजूषा साहू गाइड डी.ओ.सी. के द्वारा विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया अलग-अलग कक्षाओं के लगभग 40 छात्र-छात्राओं को अचीवमेंट फाइल, कॉपी पेन आदि प्रदान किया गया। इससे पूर्व भी महापुरुषों के फोटो कपड़े, पुस्तके, चार्ट पेपर ,स्केच पेन व अन्य खाद्य सामग्री देकर सहयोग प्रदान किया गया है। सभी छात्रों को समय-समय पर सहयोग व मोटिवेशन भी किया जाता है।

एग्जैक्ट फाउंडेशन के बच्चे काफी प्रतिभाशाली व परिश्रमी हैं तथा शिक्षिका लक्ष्मी सोनी, रूबी कुर्रे, देवश्री जोशी ,शशि निर्मलकर के मार्गदर्शन में शिक्षा, खेल सांस्कृतिक कार्यक्रम ,ड्राइंग, पेंटिंग में उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर धमतरी जिला का नाम रोशन कर रहे हैं।गणेश प्रसाद साहू व मंजूषा साहू ने ऐसे दिव्यांग छात्र छात्राओं को हमेशा सहयोग व सेवा हेतु सदैव तत्पर रहते हैं तथा अन्य सामाजिक बंधुओं व संस्थाओं के द्वारा भी सहयोग प्रदान कर पढ़ाई हेतु प्रेरित किया जाता है।