
स्काउट गाइड राज्य स्तरीय कार्यक्रम में धमतरी जिला का उत्कृष्ट प्रदर्शन
धमतरी | भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय रायपुर डॉ. सोमनाथ यादव राज्य मुख्य आयुक्त व सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के 10 गाइड कैप्टन ने सात दिवसीय विशेष प्रशिक्षण पचमढ़ी मध्य प्रदेश में प्राप्त किया। प्रशिक्षण उपरांत उत्तीर्ण स्काउट गाइड को प्रमाण पत्र ऑनरेबल चार्ज व ए एल टी पिन प्रदान कर सम्मानित किया गया ।धमतरी जिला अध्यक्ष डॉ. गणेश प्रसाद साहू व जिला मुख्य आयुक्त चेतन हिंदूजा के मार्गदर्शन में धमतरी जिला के तीन गाइड कैप्टन व दो स्काउट मास्टर ने उपलब्धि प्राप्त किया ।इस कड़ी में डॉ. मंजूषा साहू शशि बंसोर ,गायत्री बोदेले, योगेंद्र साहू, जे रामकरण, प्रारंभ से ही स्काउट गाइड की गतिविधियों में निस्वार्थ भाव से सेवा प्रदान कर रहे हैं।
तथा विद्यार्थियों को राज्यपाल व राष्ट्रपति पुरस्कार हेतु तैयार कर रहे हैं ।इनके लगन परिश्रम व सेवा कार्य से धमतरी जिला गौरवांवित है ।राज्य मुख्यालय रायपुर में स्टेट चीफ कमिश्नर डॉ. सोमनाथ यादव, राज्य सचिव कैलाश सोनी ,सरिता पांडेय ,विजय यादव ,शैलेंद्र मिश्रा, के आतिथ्य में प्रमाण पत्र वितरण किया गया ।धमतरी जिला की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी टी आर जगदले, बी ई ओ अमित तिवारी जिला अध्यक्ष डॉ. गणेश प्रसाद साहू ,उपाध्यक्ष गजानंद साहू ,कृष्णा साहू ,जितेंद्र साहू ,यशोदा सोनकर, वनिता मगर, डोलेश्वरी साहू जिला सचिव धर्मेंद्र साहू, डी ओ सी नेम लाल गंगेले , नेतुराम यादव, मोहित बनपेला, मानसिंह कपूर, दूधेश्वर साहू ,आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है ।