स्कूल बस चालक परिचालकों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी

9

शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के पूर्व परिवहन विभाग के साथ संयुक्त रूप से किया गया स्कूल बस वाहनों की चेकिंग

14 स्कूली बसों में सुप्रीम कोर्ट गाईडलाईन अनुसार पाई गई कमी,31000/- रूपये का किया गया जुर्माना

स्कूल बस चालक परिचालकों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी एवं कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण

 धमतरी | शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के पूर्व स्कूली बच्चों के सुरक्षा को लेकर कलेक्टर श्रीमती नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं जिला परिवहन अधिकारी के द्वारा दिनांक 14.06.24 को संयुक्त रूप से जिला में संचालित मॉडल, मेनोनाईट, सर्वोदय, दिल्ली पब्लिक स्कूल एंव विद्याकुंज स्कूल के 50 से अधिक बसों की शैक्षणिक संस्थान एवं शैक्षणिक संस्थानों में लीज अनुबंध के तहत फिटनेस, परमिट, बीमा, प्रदूषण एवं अन्य बिन्दुओं में जॉच एवं स्वास्थय विभाग के टीम द्वारा चालक/परिचालक का स्वास्थय परीक्षण नगरी रोड भोयना स्थित नवीन परिवहन कार्यालय के परिसर में किया गया। चेकिंग के दौरान माननीय सुप्रीम कोर्ट के गाईड लाईन के अनुसार आपातकालीन दरवाजा, फर्स्ट एड बाक्स, अग्निशमन यंत्र, जीपीएस ट्रेकर, सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गवर्नर आदि का बारिकी से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 14 स्कूली वाहनों में खामी पाई गई जिसमें चालक वर्दी में न होना, चालक का नेम-प्लेट, रिफ्‌लेक्टर, नंबर प्लेट का स्पष्ट न होना, पार्किंग, इंडिगेटर ठीक नही होना पाये जाने से विभिन्न धाराओं में चालानी कार्यवाही करते हुए कुल समझौता शुल्क राशि 31,000/- रूपये वसूल किया गया एवं चालक परिचालकों का स्वास्थय परीक्षण कराया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान जिन चालकों में स्वास्थ्यगत समस्या होना पाया गया उसे जिला अस्पताल में उपचार हेतु उपस्थित होने निर्देशित किया गया।

निरीक्षण उपरांत उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा स्कूल वाहन चालक एवं परिचालकों को यातायात नियमों के जानकारी देते हुए ओव्हर स्पीड से वाहन न चलाने, बड़ी वाहनों को ओव्हरटेक न करें, शराब सेवन कर वाहन नही चलाने, बच्चों को उतारने चढ़ाने के दौरान वाहन को किनारे कर सुरक्षित उतारने चढ़ाने, बच्चों के बसों में बैठने के बाद मुख्य गेट एवं खिड़कियों के शीशा बंद कराने, बस चालू करने से पहले बस के आगे पीछे निरीक्षण कर ले की कोई बच्चा बस के आगे-पीछे नही है, सुनिश्चित कर ही बस आगे बढ़ानें, बसों के कागजात साथ रखें, समय-समय पर वाहन का फिटनेश, परमिट, बीमा, प्रदूषण की जाँच कराते रहें, वाहन चालन के दौरान वाहन चालक निर्धारित वर्दी में रहें, स्कूल आने-जाने के समय कोई समस्या होने पर तत्काल स्कूल संचालक, पुलिस को सूचना देने बताकर यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दिया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान परिवहन विभाग धमतरी से जिला परिवहन अधिकारी अब्दुल मुजाहिद, परिवहन उप निरीक्षक देवाशीष प्रधान, हीरा राजपूत एवं स्टॉफ तथा यातायात से उप पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा, प्रआर.कमल किशोर साहू, आर. धर्मेन्द्र जांगड़े, सैनिक मनीष मिश्रा स्वास्थ्य विभाग से सीएचसी. गुजरा से डॉ. दुर्गा प्रसाद कौशिक (एम.ओ), डॉ. प्रियंका कौशिक (एम.ओ.) श्रीमती इंद्राणी साहू (एएनएम), श्रीमती प्रीति (एएनएम)  संतोष साहू एवं श्री हीरा साहू (एमएलटी) उपस्थित रहें।