स्कूली शिक्षा व्यक्तित्व निर्माण के साथ नेतृत्व क्षमता का विकास करती है- डीपेन्द्र साहू

155

धमतरी | शास. उमावि. बिरेतरा मे छात्रसंघ पदाधिकारियों का प्रत्यक्ष मतदान से निर्वाचित प्रतिनिधियों जिनमें अध्यक्ष गौरक तारक, उपाध्यक्ष सोमप्रकाश साहू, सचिव ज्योति तारक, अनुशासन प्रमुख हिमांशु साहू, सांस्कृतिक प्रमुख हेमा साहू, क्रीड़ा प्रमुख सौरभ साहू, कोषाध्यक्ष नेमिन साहू, स्वास्थ्य प्रमुख रेशमी साहू, स्वच्छता एवं पेयजल प्रमुख पुष्पा साहू, विज्ञान प्रमुख कविता साहू, पुस्तकालय प्रमुख तनुप्रिया, सामाजिक विज्ञान प्रमुख तुलेश्वरी साहू, कक्षा नायक कक्षा 9वीं नंदनी साहू व कृपाल साहू, 10वीं गुलशन कुमार, 11वीं जानवी साहू तथा 12वीं से मेघराज साहू सहित सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह रखा गया था |


उक्त समारोह के मुख्य अतिथि डीपेन्द्र साहू विधायक प्रतिनिधि, विशिष्ट अतिथि राकेश साहू जनपद प्रतिनिधि व भीखम साहू सरपंच प्रतिनिधि, तथा अध्यक्षता नरेन्द्र साहू अध्यक्ष शाला विकास समिति ने किए. इस अवसर पर पूर्व सूबेदार सुकलाल साव जी विशेष रुप से उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती व छत्तीसगढ़ महतारी की पूजन वंदन तथा राजकीय गीत “अरपा पैरी की धार, महानदी हे अपार” से प्रारंभ हुई. संस्था प्रमुख गेवाराम नेताम ने अपने स्वागत भाषण के माध्यम से संस्था की उपलब्धि तथा भौतिक संसाधनों की कमी पर अतिथियों का ध्यान आकृष्ट किया | विशिष्ट अतिथि राकेश साहू ने स्वालंबन पर बल देते हुए विद्यार्थियों को मां-बाप के कार्यों में हाथ बटाने प्रेरित किए |


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि डीपेन्द्र साहू ने व्यक्तित्व निर्माण में व नेतृत्व क्षमता के विकास में स्कूली शिक्षा का मानव जीवन मे महत्व को स्पष्ट किए साथ ही शिक्षा सत्र 2021- 2022 से आगामी तीन वर्षों तक कक्षा 10 वीं व कक्षा 12वीं मे सर्वोच्च अंक प्राप्त विद्यार्थियों को चांदी के मैडल देकर सम्मानित करने की घोषणा किए ताकि स्कूल का परीक्षा परिणाम और भी बेहतर हो सके. कार्यक्रम का संचालन जानवी साहू कक्षा 11वीं ने तथा आभार प्रदर्शन के.के.साहू वरिष्ठ व्याख्याता ने किया. इस अवसर पर शिक्षकगण सी.आर.चन्द्राकर, रोहित साहू, जे.एस.रघुवंशी, खेदी साहू, डी. संगीता राव, कमलेश तिवारी, चेतन देवांगन सभी व्याख्यातागण तथा अश्वनी पाटकर व्यायाम शिक्षक, दुलेश्वर साहू विज्ञान साहयक, सेवा राम यादव लिपिक, ईगन साहू भृत्य के साथ ही उपसरपंच विनेश्वर साहू, सांसद प्रतिनिधि टीकाराम साहू, विधायक प्रतिनिधि अलख राम सेन, बीरबल यादव, अंजोर सिंह ध्रुव, गजानंद साहू व संस्था मे अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे|