स्कूली बच्चों ने कलेक्टर को पोस्टकार्ड लिखकर बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओं का दिया संदेश 

32
 स्कूली बच्चों ने कलेक्टर को पोस्टकार्ड लिखकर बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओं का दिया संदेश 
 पहले दिन कलेक्टर को प्राप्त हुए लगभग 300 पोस्ट कार्ड 
धमतरी  | कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते दिनों महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में 99 हजार पोस्टकार्ड वितरित कर अभियान चलाया गया। स्कूली बच्चों ने अपने हाथों से लिखकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, विधायक राज्य स्तर के अधिकारी एवं जिले में कलेक्टर, एसपी, सीईओ, डीईओ को पोस्ट किया। जिले के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों विशेषकर बेटियों ने कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी को पोस्टकार्ड लिखकर उन्हें अपनी मन की बात बतायी। बच्चों द्वारा कलेक्टर सुश्री गांधी को भेजे गये लगभग 300 पोस्ट कार्ड प्राप्त हुए है।
बच्चों द्वारा लिखे गये पोस्टकार्ड में दो घरों की शान बढ़ाओ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मां नही ंतो बेटी नहीं, बेटी नही ंतो बेटा नहीं, सृष्टि का सृजन है बेटी, घन का आंगन है बेटी, बेटी नहीं बेटों से कम, एक समान होता जन्म नौ महीने समान रहते भूल जाओ सारे भ्रम, बेटियों को मत रखो तुम निरक्षर बेटिया भी बनेगी बड़ी अफसर, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं देश को प्रगति के पथ पर लाओं, बेटियां नहीं है किसी से कम, मिटा दो अपने सारे भ्रम, जिंदगी को जिंदगी से जोड़ते जाओ, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, जैसे जल है तो कल है, वैसे ही बेटी है तो कल है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं देश को प्रगति पथ पर लाओ, पढ़ी लिखी नारी घर की उजियारी, बेटी है अनमोल उपहार शिक्षा है उसका अधिकार का संदेश दे रही है।