Home Crime स्कूटी में घूम-घूमकर लिख रहे थे सट्टा-पट्टी, संबलपुर में दो सटोरिये चढ़े...

स्कूटी में घूम-घूमकर लिख रहे थे सट्टा-पट्टी, संबलपुर में दो सटोरिये चढ़े पुलिस के हत्थे, अर्जुनी थाना एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही

धमतरी | पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू द्वारा असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों एवं आईपीएल मैच के दौरान सट्टा खिलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए है। इस दौरान एक नवम्बर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम संबलपुर में एक नीले रंग की स्कूटी वाहन जिसके नंबर प्लेट में भाटिया लिखा है, में दो व्यक्ति घूम-घूम कर वर्तमान में चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में हार-जीत पर रुपए का दांव लगाकर सट्टा खिला रहे है।  सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना अर्जुनी एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम गठित कर तत्काल सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अरुण जोशी के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम  ने  मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए रेड की कार्यवाही  की जहां दो व्यक्ति हितेश चावला पिता नानकराम चावला उम्र 27 वर्ष साकिन कोष्टापारा धमतरी, अक्षय सचदेव पिता मनोहर सचदेव उम्र 23 वर्ष साकिन आमापारा धमतरी अपने मोबाइल के माध्यम से चेन्नई सुपर किंग्स विरुद्ध किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आयोजित मैच में टीमों की  हार जीत पर रुपये पैसों का दांव  लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़े गये| उनके कब्जे से  2 नग मोबाइल, नकदी रकम 24210 एक सुजुकी एक्सेस स्कूटी वाहन जुमला कीमती 84210 रुपये समक्ष गवाहों के विधिवत जप्त कर थाना अर्जुनी में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 438/2020 धारा 4(क) जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही  की गई |

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version