धमतरी | विकासखंड शिक्षा अधिकारी अमित तिवारी सर के निर्देशानुसार द्वितीय सोपान परीक्षण एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शासकीय हाई स्कूल देवपुर मंदिर परिसर में दिनांक 8. 9 .2023 को भव्य शुभारंभ किया गया। जिसमें ग्राम सरपंच चेतन यदु जी, राम सेवक साहेब , रघु दास साहेब जी ,अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
इस शिविर के शिविर संचालक डॉ. गणेश प्रसाद साहू ने बताया कि 30 स्काउट, 48 गाइड, 6 संचालक मंडल व छः अन्य सहयोगी कुल 90 सदस्य इस प्रशिक्षण में लाभान्वित हो रहे हैं ।प्रथम दिवस मंदिर व कबीर आश्रम परिसर की सफाई की गई ध्वज शिष्टाचार ,टोली विभाजन, नियम प्रतिज्ञा ,झंडा गीत इस प्रार्थना रोटा चार्ट, यात्रा वृतांत ,संचालक मंडल के सदस्यों की जानकारी दी गई। व द्वितीय दिवस पाइनरिंग, भोजन बनाना, कंपास, मानचित्र ,प्राथमिक सहायता ,अनुमान लगाना ,बाह्य कार्य ,सेवा कार्य ,दक्षता पदक, कुक, गार्डनर ,अनुशासन ,संदेश प्रसारण संचार ,देशभक्ति आदि के बारे में विस्तृत जानकारियां दी जा रही हैं। तथा रात्रि में कैंपफायर का आयोजन जिसमें सुआ कर्मा, पंथी नृत्य, देशभक्ति गीत आदि की प्रस्तुति की जा रही है। शिविर संचालक मंडल में डॉ. गणेश प्रसाद साहू ,मंजूषा साहू, सोहनलाल साहू ,चोवा लाल धीवर, खेमलाल साहू, कैलाश गिरी गोस्वामी, उमा ठाकुर आदि प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।