स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने जल वितरण कर सेवा कार्य किया

36

भीषण गर्मी में शीतल जल पिलाना पुण्य का कार्य -डॉ. मंजूषा साहू

धमतरी  | वर्तमान में भीषण गर्मी बढ़ रही है ऐसी तपती धूप में राहगीरों के लिए मटका का शीतल व स्वच्छ जल का वितरण धमतरी विकासखंड के स्काउट गाइड छात्र-छात्राएं कलेक्ट्रेट रोड में प्याऊ घर का संचालन कर सेवा दे रही हैं ।सेजेश गोकुलपुर विद्यालय के यह स्काउट गाइड प्राचार्य शैलजा पांडे के मार्गदर्शन में प्रभारी शिक्षक वाय के सोनवानी , अभिषेक मसीह, ऋषभ देवांगन, अभिषेक कंवर के साथ प्रभारी निरीक्षणकर्ता जिला संगठन आयुक्त डॉ. मंजूषा साहू ने भी विद्यार्थियों की प्रशंसा की व कहा कि भीषण गर्मी में राहगीरों को जल पिलाना पुण्य का कार्य है।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी  अमित तिवारी व स्काउट गाइड जिला उपाध्यक्ष डॉ. गणेश प्रसाद साहू ने बताया कि 8 अप्रैल से 22 जून तक यह प्याऊ घर का संचालन किया जा रहा है ।जिसमें धमतरी शहर के अलग-अलग स्कूलों के बच्चे चार-चार दिवस सेवा प्रदान कर शीतल जल का वितरण कर रहे हैं ।व नारा के माध्यम से संदेश दे रहे हैं कि “पानी एक -लाभ अनेक” ,”जल ही जीवन है” , “जल का हम समझे मोल -मिले सहज पर है अनमोल”, “पानी की रक्षा है -देश की सुरक्षा” , “जल बचाओ- कल बचाओ “का सुंदर संदेश भी दे रहे हैं ।इस पुनीत कार्य में यश, युवराज, सागर , भेकराम , प्रफुल्ल, सुष्मिता, भूमिका आदि विद्यार्थी अपना सेवा व सहयोग प्रदान कर रहे हैं।