स्काउट गाइड एक दिवसीय विशेष कार्यशाला भोथली विद्यालय में संपन्न हुआ

284

धमतरी | ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार भारत स्काउट गाइड का एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोथली में दिनांक 5 जुलाई मंगलवार को किया गया ।जिसमें धमतरी ब्लॉक के प्राथमिक, माध्यमिक, हाई व हायर सेकेंडरी स्कूलों के लगभग 70 स्काउट मास्टर व गाइड कैप्टन सम्मिलित हुए ।तथा संचालक मंडल में 6 सदस्य  नेमलाल गंगेले डी ओ सी स्काउट ,श्रीमती मंजूषा साहू डी ओ सी गाइड , मोहित राम बनपेला ब्लॉक सचिव, गणेश प्रसाद साहू जिला उपाध्यक्ष , सोहन लाल साहू ब्लॉक कोषाध्यक्ष, व सलाहकार भरत लाल साहू के निर्देशन में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण में वारंट चार्टर बनाने की प्रक्रिया, शुल्क,ओ वाय एम एस पंजीयन ,ईश प्रार्थना ,झंडा गीत, सेल्यूट ,प्रतीक चिन्ह, स्काउट गाइड का इतिहास ,गांठे, ध्वज ,सेवा कार्य, लाॅग बुक बनाना, लीडर्स कोर्स, बेसिक, एडवांस, एच डब्ल्यू बी, प्री ए एल टी, ए एल टी ,एल टी ,कब ,बुलबुल , स्काउट, गाइड, रोवर ,रेंजर टोली विभाजन समूह खेल गणवेश आधारभूत तत्व के बारे में प्रशिक्षक मंडल द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया। स्काउट गाइड के इस प्रशिक्षण से सभी शिक्षक गण लाभान्वित हुए तथा अपने अपने विद्यालय में स्काउट गतिविधियों को बढ़ाने पर जोर दिया गया शिक्षार्थियों के लिए चाय नाश्ता व अन्य सामग्री एवं बैठने की समुचित व्यवस्था की गई थी। सफल कार्यशाला के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी अथर्व शर्मा व प्राचार्य श्रीमती संयोगिनी रामटेके ने बधाई दी ।आभार प्रदर्शन विद्यालय के स्काउट मास्टर गणेश प्रसाद साहू ने किया।