सोसायटीयो में खादों के नियमित आपूर्ति हेतु डी.एम.ओ से मिले पूर्व सभापति व नेता प्रतिपक्ष किसानों को कृषि कार्य हेतु ना हो असुविधा – राजेंद्र शर्मा

143

परिवहन के अभाव में बाधित हो जा रही है व्यवस्था – डी.एम.ओ.
धमतरी | बरसात की फसल हेतु किसान तैयारी प्रारंभ कर दिए हैं इसके लिए सर्वप्रथम क्षेत्र के कृषक 15 सोसायटीयो के माध्यम से डीएपी मूल्य 1350 रुपया, यूरिया मूल्य 266रू. .50 पैसा, पोटाश 1700 का संग्रहण कर फसलों विशेषकर धान , में डालने हेतु खरीदते हैं लेकिन अनेक सहकारी समितियों में परिवहन कि सूगम व्यवस्था ना होने के कारण खाद की उपलब्धता बाधित हो रही है तथा यही खाद बाद में बाजार में दोगुने दाम पर मिलते हैं ।जिसकी शिकायत निरंतर किसानों द्वारा किए जाने पर उक्त सभी खातों को सुचारू रूप से केंद्र रोहतक पहुंचाने की बात को लेकर नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा तथा पिंटू यादव फेडरेशन ऑफिस पहुंचकर डी.एम.ओ. जोशी से मिलकर किसानों को न मिल पा रहे सहकारी समितियों मे खाद उपलब्ध कराने संबंधी समस्याओं से अवगत कराया जिसमें प्राथमिक कृषि शाख सहकारी समिति ग्राम बोडरा में शाम तक खाद पहुंचाया जाना सुनिश्चित किया गया वही परिवहन के अभाव में देमार, डाही तथा छाती सोसाइटी स्वयं के साधन से खाद लेकर किसानों को उपलब्ध कराने का निर्णय लिए हैं|

गौरतलब है कि फेडरेशन यदि खाद उपलब्ध कराता है तो परिवहन की जिम्मेदारी जिला सहकारी बैंक की होती है इसके कारण तालमेल का अभाव हो जाता है इस बात से डीएमओ जोशी ने अवगत कराया जिस पर राजेंद्र शर्मा ने कहा कि किसानों को कृषि कृषि कार्य में किसी प्रकार की असुविधा ना इस हेतू सुविधाजनक कदम अविलंब उठाया जाना चाहिए ज्ञात रहे कि धमतरी विकासखंड के अछोटा ,आमदी,बारगरी, सोरम,दोनर , खरेगा शंकरदाह, लोहरसिंग, बोडरा,डाही, संबलपुर, लिमतरा, छाती, भोथली, कंडेल ,देमार प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से हजारों किसान लाभान्वित होते हैं जिनमें 1 अप्रैल से लेकर 18 मई तक की स्थिति में यूरिया 372 मीट्रिक टन तथा डीएपी 485 मेट्रिक टन एवं 20 मीट्रिक टन की आपूर्ति हुई है इस प्रकार कुल 877 मेट्रिक टन खाद सभी सरकारी समितियों में पहुंचाए गए हैं।