Home घटना सोरिद पुल के पास ब्रेकर में दो गाड़ियां टकराई ,चार घायल ,वार्डवासियों...

सोरिद पुल के पास ब्रेकर में दो गाड़ियां टकराई ,चार घायल ,वार्डवासियों ने की ब्रेकर को हटाने की मांग

धमतरी | नेशनल हाईवे में सोरिद पुल के पास ब्रेकर में दो गाड़ियों में टक्कर हो गई | इस घटना में 4 लोग घायल हो गए | घटना मंगलवार की है| पुरुर की ओर से छोटा हाथी सीजी 04 जेए  5308 धमतरी की ओर आ रहा था| सोरिद पुल के पास वाहन धीमा करने के लिए चालक कुलेश कुमार ग्राम कनेरी ने ब्रेक लगाया तभी पीछे से आ रही स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 19 बीजे 5793 के चालक खेमलाल महला ग्राम कच्चे भानुप्रतापपुर ने टक्कर मार दी जिससे छोटा हाथी में बैठे चार लोगों को चोटे आई हैं |

जिला अस्पताल में भर्ती बनियापारा वार्ड निवासी रुकमणी यादव 30 वर्ष पति आलोक यादव, समीक्षा यादव 12 वर्ष का इलाज जारी है |आलोक यादव और प्रतीक्षा यादव को भी चोट आई है | यह चारों लिफ्ट लेकर छोटा हाथी में धमतरी आ रहे थे  तभी यह  हादसा   हो गया | ज्ञात हो कि इस ब्रेकर को हटाने वार्डवासी कई बार आवेदन दे चुके हैं | वार्डवासियों का कहना है कि इस ब्रेकर की वजह से अक्सर हादसे होते रहते हैं|

error: Content is protected !!
Exit mobile version