सोरम में गोबर खरीदी का विरोध

510

धमतरी | ग्राम सोरम में गोबर खरीदी का विरोध शुरु हो गया है | छ.ग.झेरिया यादव समाज सोरम ने गोधन योजना के तहत ग्राम सोरम में गोबर खरीदी का विरोध किया | समाज के लोगों का कहना है कि गोबर खरीदी के लिए बनाई गई समिति में यादव समाज की अनदेखी की गई है | समिति में समाज का एक भी सदस्य नहीं है | जिससे वे उपेछित महसूस कर  रहे है |

यादव समाज को छोड़कर अन्य समाज के व्यक्ति को समिति का अध्यक्ष चुना गया है । समाज  के  सदस्यों ने कहा कि यादव समाज शुरू से ही गौ सेवा करता आ रहा है| यादवों का यह पैतृक व्यवसाय है ।यहाँ पर यादव समाज को अनदेखा किया गया है । समाज चाहता है कि गोधन योजना में  यादव समाज की सहभागिता हो | यहाँ  यादवों की जनसंख्या लगभग 550 है । यदि यह कार्य अन्य समाज के लोगों को दिया जाता है तो उसका बहिष्कार किया जायेगा |