सेहराड़बरी खपरी एवं सेंचुआ में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत विभिन्न खेलों का आयोजन

91

छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी ने छत्तीशगढ़ के पारंपरिक त्योहारों को पुनर्जीवित करने का काम किया है – युवा नेता आनंद पवार

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से सभी आयुवर्ग के लोगों को यह मौका मिल रहा है कि वे अपने बचपन मे लौट सकें- जनपद अध्यक्ष मनीषा साहू

छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के उपलक्ष्य पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छतीसगढ़ के पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है,जिसके आयोजन की ज़िम्मेदारी मुख्य रूप से राजीव युवा मितान क्लब को दी गई है,इसी तारतम्य में ग्राम सेहराड़बरी,खपरी एवं सेंचुआ में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया,जिसमें ग्राम सेहराड़बरी में युवा नेता आनंद पवार मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए,कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष मनीषा साहू ने की एवं जनपद सदस्य सरिता यादव ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी।

धमतरी | अतिथियों ने छत्तीसगढ़ महातारी के चित्र पर गुलाल वंदन एवं पूजन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया,इसी तरह खपरी और सेंचुआ में युवा नेता आनंद पवार ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ किया। जनपद अध्यक्ष मनीषा साहू ने कहा हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार हरेली पर हमारे उन परम्परागत खेलों का आयोजन किया है जो हम सब बचपन में खेला करते थे,लेकिन उम्र बढ़ने और जिम्मेदारियां आ जाने के बाद ये सभी खेल पीछे छूट जाते है,छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से सभी आयुवर्ग के लोगों को यह मौका मिल रहा है कि वे अपने बचपन मे लौट सकें।
युवा नेता आनंद पवार ने कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली की आप सबको गाड़ा गाड़ा और गेड़ी-गेड़ी बधाई,छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी ने छत्तीशगढ़ के पारंपरिक त्योहारों को पुनर्जीवित करने का काम किया है।छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के रूप में सभी आयु वर्ग के लोगों को मैदान में वापस आने का जो मौका दिया है,उससे सभी छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों से पुनः जुड़ तो रहे ही है,इसके साथ ही उन्हें शारीरिक और मानसिक लाभ भी मिल रहा है,कहा जाता है कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ दिमाग रहता है,हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की यह सोच स्वस्थ, स्वच्छ और समृद्ध छत्तीसगढ़ बनाने के लिए जो महत्वपूर्ण कदम उठाए है यह भी उसमें से एक है।इस कार्यक्रम में ज्ञानेश्वर चौहान, तुषार जैस,कुंज कुमार साहू,श्याम लाल साहू,तारेंद यादव,रामदेव साहू,अनिल पटेल,शंभूनाथ चंद्राकार, टीकाराम साहू, भूषण लाल चंद्रकर, कृपा राम साहू, डॉ चंद्रहास साहू,राजीव युवा मितान के अध्यक्ष कुंवर सिंग साहू सहित अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।