
उपस्थित सभी दिव्यांगजनों को पुरस्कार एवं सम्मान
धमतरी | समाज कल्याण विभाग द्वारा सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत शासकीय श्रवण बाधितार्य विद्यालय, रुद्री धमतरी में दिव्यांग एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह का सफल आयोजन किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर धमतरी नगर निगम के महापौर श्री रामू रोहरा, समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक डॉ. मनीषा पांडे सहित आमंत्रित जनप्रतिनिधि , गणमान्य अतिथि एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सार्थक स्कूल के विशेष बच्चे भी सम्मिलित हुए और आकर्षक गरबा नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं छात्रा प्राची सोनी ने मां पर भावपूर्ण गीत गाकर दर्शकों की सराहना प्राप्त की। सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।समारोह उपरांत सभी दिव्यांग बच्चों, उनके पालकों एवं प्रशिक्षकों के लिए सुव्यवस्थित रूप से स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम की सफलता पर सार्थक संस्था की अध्यक्ष डॉ सरिता दोशी एवं सचिव श्रीमती स्नेहा राठौड़ ने समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक डॉ. मनीषा पांडे एवं विभागीय सहयोगियों के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया।






