सेवा पखवाड़ा दिवस पर विशेष बच्चों की अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन

6

 धमतरी | समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित सेवा पखवाड़ा दिवस (दिनांक 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025) के अवसर पर मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र – सार्थक स्कूल में विविध सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया।इस विशेष आयोजन में बच्चों ने जन्मदिन थीम पर अपनी रचनात्मकता का रंग बिखेरा। उन्होंने आकर्षक ड्रॉइंग और रंगोली बनाई, जिनमें जन्मदिन केक, बैलून, टेडी बियर, फ्लॉवर बुके, डॉल, मोमबत्तियाँ और ग्रीटिंग कार्ड जैसे सुंदर चित्र शामिल थे। रंगों और कल्पना की इस अभिव्यक्ति से बच्चों ने प्रशिक्षकों और पालकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।खेल गतिविधियों में भी बच्चों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। बुक बैलेंसिंग, जमीन पर बॉल टप्पा, और दौड़ में बच्चों ने अपनी कुशलता और ऊर्जा का परिचय दिया और प्रत्येक गतिविधि का भरपूर आनंद लिया। संगीत प्रशिक्षिका देविका दीवान के मार्गदर्शन में बच्चों ने दुर्गा स्तुति स्तोत्र पर आकर्षक सूर्य नमस्कार किया।सार्थक संस्था की सचिव स्नेहा राठौड़ ने इस अवसर पर कहा कि, विशेष बच्चों की प्रतिभा और उत्साह, वास्तव में प्रेरणादायी है। इन्हें प्रोत्साहन देकर हम इनके व्यक्तित्व व आत्मविश्वास को नई ऊँचाइयाँ दे सकते हैं।खेल प्रशिक्षिका सुश्री काजल रजक ने बच्चों की सक्रिय भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि, खेल और गतिविधियाँ बच्चों में आत्मअनुशासन, टीम भावना और मानसिक सशक्तिकरण की भावना विकसित करती हैं।इस आयोजन की सफलता में सार्थक की वरिष्ठ प्रशिक्षिका मैथिली गोड़े , मुकेश चौधरी और सुनैना बाई गोड़े का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने बच्चों को मार्गदर्शन व प्रेरणा प्रदान की।